यूक्रेन-रूस के बीच जंग का आज 54वां दिन है लेकिन यूक्रेन की हिम्मत अभी तक नहीं टूटी है. रूस को जवाब देने के लिए यूक्रेन के पास हथियारों की कमी है इसलिए वो नाटो देशों से सैन्य मदद का इंतज़ार कर रहा है और इसी बात का फायदा रूस उठा रहा है. हथियारों की देरी की वजह से यूक्रेन के 18 शहर...मिट्टी में मिल चुके हैं. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने एक मैप जारी किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि रूस के हमले में यूक्रेन को कौन-कौन से शहर बर्बाद हो चुके हैं. देखें वीडियो में पूरी रिपोर्ट
Ukraine lacks weapons to answer Russia, so it is waiting for military help from NATO countries and Russia is taking advantage of this.