scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: युद्ध को भड़का सकता है बाइडेन का कीव जाना? जानें कैसे

Russia-Ukraine War: युद्ध को भड़का सकता है बाइडेन का कीव जाना? जानें कैसे

Russia-Ukraine War: सारी दुनिया भर के जानकार बाइडेन के यूक्रेन जाने से डरे हुए हैं, उन्हें लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का ये दौरा विश्व युद्ध को भड़का सकता है. नाटो देशों में आजकल यूक्रेन जाने की होड़ लगी हुई है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बाल्टिक देशों के चार राष्ट्राध्यक्ष कीव के उपनगर बोरोदियांका की तबाही का जायजा लेने के लिए निकले थे. इस तस्वीर के जरिए पोलैंड, लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया के नेताओं ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ एकजुटता दिखाई. जिसके बाद अब बाइडेन भी कीव जाने को तैयार हैं. देखें वीडियो.

Amid war Joe Biden is planning to visit Ukraine's capital Kyiv. Watch this video to understand how this visit of Biden can give signals of world war. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement