scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi-Biden Virtual Meet: 'रूस को यूक्रेन से सीधी बात का द‍िया था सुझाव', बाइडेन से वर्चुअल मीट‍िंग में बोले मोदी

PM Modi-Biden Virtual Meet: 'रूस को यूक्रेन से सीधी बात का द‍िया था सुझाव', बाइडेन से वर्चुअल मीट‍िंग में बोले मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को वर्चुअल मीट के जरिए बातचीत हुई. बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन जंग पर चर्चा हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअल मीट के लिए बाइडेन का आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के दो सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र के रूप में हम नेचुरल पार्टनर हैं. वहीं, रूस-यूक्रेन जंग के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले तक करीब 20 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए थे. काफी मेहनत के बाद हम उन्हें वहां से सकुशल निकालने में सफल हुए. देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

US President Joe Biden and PM Narendra Modi interacted during a virtual meet. PM Narendra Modi expressed concern over the Russia-Ukraine War. Here's what both the leaders said.

Advertisement
Advertisement