scorecardresearch
 

रूस की लगातार बमबारी के बाद यूक्रेन का पलटवार, दुश्मन के कई ड्रोन मार गिराने का दावा

यूक्रेन और रूस के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता जा रहा है. क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेनी हमले के बाद रूस तिलमिला गया है. इसके बाद रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमला किया है. वहीं यूक्रेन ने भी रूस के हमलों का जवाब दिया है. लिहाजा यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि यूक्रेनी एयर डिफेंस ने रूस के 9 से 12 कामिकेज़ ड्रोन को मार गिराया है.

Advertisement
X
 कीव पर हमले के बाद रिहायशी इलाकों में लगी आग (फोटो- रॉयटर्स)
कीव पर हमले के बाद रिहायशी इलाकों में लगी आग (फोटो- रॉयटर्स)

यूक्रेन और रूस के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता जा रहा है. दरअसल, क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेनी हमले के बाद रूस तिलमिला गया है. लिहाजा रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमला किया है. यूक्रेन के मुताबिक रूस की सेना ने पिछले 24 घंटे में 75 मिसाइलें दागी हैं. वहीं यूक्रेन ने भी रूस के हमलों का जवाब दिया है. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि यूक्रेनी एयर डिफेंस ने रूस के 9 से 12 कामिकेज़ ड्रोन को मार गिराया है. वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्यों की मीटिंग बुलाई है. उधर, 
NATO के महासचिव स्टोल्टेनबर्ग ने यूक्रेन में हुए भयानक और अंधाधुंध हमलों की निंदा की है. 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमलों की निंदा की है. बाइडेन ने इस हमले को 'बेहद क्रूरता' वाला बताया है.

रूस के हमलों से लीव, पोलटावा, खारकीव, कीव जैसे शहरों के कई इलाकों में आग लग गई है. इन शहरों में इंटरनेट सेवा खत्म हो गई है. हमले में एक दर्जन से ज्यादा कारें जलकर खाक हो गई है. इतना ही नहीं,कीव पर मिसाइल अटैक के दौरान जर्मन दूतावास का वीजा विभाग क्षतिग्रस्त हो गया है. 

रूसी हमलों के बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री ये बोले

रूस के हमलों के बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि"क्रीमिया ब्रिज" पर अटैक के बाद पुतिन भड़क गए हैं या फिर हमने उन्हें उकसा दिया है, बल्कि रूस इस पुल पर अटैक से पहले भी यूक्रेन पर लगातार मिसाइलें दाग रहा था. कुलेबा ने दावा किया कि युद्ध के मैदान में हारने के कारण पुतिन हताश हैं और युद्ध को अपने पक्ष में बदलने की कोशिश करने के लिए मिसाइल अटैक कर रहे हैं.

Advertisement
रूस के हमलों से यूक्रेन के कई शहर दहल उठे हैं

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि ये पूरी तरह से बकवास है कि हमने पुतिन को उकसा दिया है, ऐसा कतई नहीं है, इस पर चर्चा भी बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय मीडिया से अपील करता हूं कि ऐसा कहना बंद हो कि हमने पुतिन को उकसाया.

यूक्रेन ने कहा- हम हारेंगे नहीं, लड़ेंगे नहीं


यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि हम किसी भी हालत में सरेंडर नहीं करेंगे. हम लोग लड़ेंगे. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि हमलोग कभी भी सरेंडर नहीं करेंगे, हम लड़ेंगे. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा कि दुश्मन की मिसाइलों से हमारा साहस कभी नष्ट नहीं होगा, भले ही वे हमारी राजधानी के दिल पर वार करें.

यूक्रेन के कई शहरों में बिजली आपूर्ति बाधित
 

रूसी अटैक के बाद यूक्रेन के कई इलाकों में बिजली काट दी गई है. यूक्रेन के एक अधिकारी के मुताबिक पोलैंड और यूक्रेन के बॉर्डर पर यूक्रेनी क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गया है. क्योंकि यहां पर पावर कट कर दिया गया है. पोलैंड के बॉर्डर सिक्योरिटी के प्रवक्ता का कहना है कि रूस ने पूरे यूक्रेन में शहरों पर अटैक किया है.

Advertisement

जर्मनी ने कहा- G7 देश यूक्रेन के साथ


बर्लिन ने कहा कि G-7 के नेता और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की यूक्रेन पर रूस के ताजा हमलों पर चर्चा करने के लिए कल आपातवार्ता करेंगे. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने ज़ेलेंस्की को "जर्मनी और अन्य G-7 देशों के समर्थन का आश्वासन दिया है. वहीं इस बैठक से पहले जेलेंस्की ने कहा कि मेरा भाषण निर्धारित है, जिसमें मैं रूस के हमलों के बारे में बताऊंगा. 

पुतिन ने कहा- यूक्रेन के हमलों का कठोर जवाब दिया जाएगा


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि क्रीमिया पुल ब्लास्ट आतंकी गतिविधि की तरह है. इस काम को यूक्रेन की स्पेशल फोर्स ने अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने तुर्की स्ट्रीम पाइपलाइन को उड़ाने की कोशिश की है. साथ ही कहा कि अगर रूस के खिलाफ यूक्रेन हमले करता रहेगा तो इसकी कठोर प्रतिक्रिया की जाएगी.

एजेंसी के मुताबिक पुतिन ने कहा कि लंबी दूरी की मिसाइलों से आज यूक्रेन की ऊर्जा, सैन्य और संचार सुविधाओं पर हमला किया गया है. अगर हमारे क्षेत्र में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दिया गया तो उसके पलटवार में रूस की प्रतिक्रिया बेहद कठोर होगी. रूस यूक्रेन का जवाब उसी स्तर पर देगा.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने की जेलेंस्की से बात

Advertisement


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ज़ेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की. साथ ही कहा कि फ्रांस यूक्रेन को सैन्य उपकरणों से संबंधी सहायता देगा. मैक्रों ने कहा कि रूसी हमले यूक्रेन युद्ध में 'गंभीर बदलाव' का संकेत देने वाले हैं. 
 

रूस का दावा- हमने यूक्रेन के सशस्त्र बल को तबाह किया

वहीं रूस की ओर से कहा गया है कि हमारे एयरबोर्न ट्रूप्स ने यूक्रेन के सशस्त्र बल (Armed Forces of Ukraine) के वाहनों के एक काफिले का पता लगाया और दुश्मन के बख्तरबंद उपकरणों को एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम के साथ हमला कर बेअसर कर दिया.

यूक्रेन ने बंद की 4 चौकियां

यूक्रेन ने मोल्दोवा से सटे ब़ॉर्डर पर 4 सीमा शुल्क चौकियों को बंद कर दिया है. ये चौकियां ओटाच, उनगुर, ओकनिट्सा, ग्रिमंक्यूट्स हैं. मोल्दोवा की बॉर्डर पुलिस के अनुसार यूक्रेन के इस फैसले से महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं को नुकसान होगा.
 

(इनपुट- गीता मोहन)

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement