scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में दो भारतीय रेप के दोषी पाये गये

ऑस्ट्रेलिया में दो भारतीयों को सोशल मीडिया की मदद से एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के अपहरण व रेप का दोषी पाया गया. ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरेटरी सुप्रीम कोर्ट जूरी ने 31 वर्षीय अजितपाल सिंह और 21 वर्षीय रणधीर सिंह को यौन हमले, अभद्रता, गैर कानूनी ढंग से कैद करने और अपहरण के आरोपों का दोषी पाया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया में दो भारतीयों को सोशल मीडिया की मदद से एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के अपहरण व रेप का दोषी पाया गया. ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरेटरी सुप्रीम कोर्ट जूरी ने 31 वर्षीय अजितपाल सिंह और 21 वर्षीय रणधीर सिंह को यौन हमले, अभद्रता, गैर कानूनी ढंग से कैद करने और अपहरण के आरोपों का दोषी पाया.

पांच दिन तक चली सुनवाई में अदालत को बताया गया कि रणधीर की मुलाकात सोशल मीडिया एप्लीकेशन टेंगो के जरिये 25 सितंबर 2013 को पीड़िता से हुई थी. उन दोनों के बीच अगले दिन केनबरा के किपपैक्स फेयर शापिंग सेंटर में मुलाकात की सहमति बनी. केनबरा टाइम्स की खबर के अनुसार बाद में रणधीर ने पीड़िता को अजितपाल के घर ले जाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद अजितपाल ने भी उसके साथ रेप किया.

खबर के अनुसार दोनों दोषियों के सजा काट लेने के बाद उन्हें भारत निर्वासित किये जाने की संभावना है. इन दोनों को इस माह के अंत में सजा सुनायी जायेगी.

Advertisement
Advertisement