scorecardresearch
 

#slanegirl के नाम से आपत्तिजनक फोटो हुई वायरल, सदमे से लड़की अस्पताल में भर्ती

सार्वजनिक जगहों पर आपत्तिजनक हरकतें आपको एडवेंचर का एहसास तो दे सकती हैं पर इंटरनेट के इस युग में ये मस्ती आपको अस्पताल तक पहुंचा सकती है. आयरलैंड की एक 17 साल की लड़की से साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

Advertisement
X
#slanegirl के नाम से आपत्तिजनक फोटो
#slanegirl के नाम से आपत्तिजनक फोटो

सार्वजनिक जगहों पर आपत्तिजनक हरकतें आपको एडवेंचर का एहसास तो दे सकती हैं पर इंटरनेट के इस युग में ये मस्ती आपको अस्पताल तक पहुंचा सकती है. आयरलैंड की एक 17 साल की लड़की से साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

वो लड़की अस्पताल इसलिए पहुंच गई क्योंकि इंटनरनेट पर वो तस्वीरें वायरल हो गईं जिसमें उसे रैप स्टार एमीनेम के शो के दौरान दो पुरुषों के साथ ओरल सेक्स करते हुए देखा जा सकता है.

आयरलैंड में पिछले शनिवार रैप स्टार एमीनेम का शो था. लड़की भी वहां मौजूद थी और कुछ अश्लील हरकत कर रही थी. जिस दौरान उसकी तस्वीरें खींची गई. जो तस्वीरें वायरल हुईं उसमें से एक फोटो में लड़की को एक पुरुष को ओरल सुख देते हुए देखा जा सकता हैं. वहीं एक और फोटो में लड़की अपनी इन्हीं हरकतों को दूसरे पुरुष के साथ दोहराती हुई देखी जा सकती है.

जैसे ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर आईं, ये वायरल हो गई. जाने-अनजाने में वो लड़की इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के निशाने पर आ गई. इंटरनेट पर उसका मजाक उड़ाने के लिए हैशटैग #slanegirl का इस्तेमाल किया गया. सोमवार को कुछ समय यह हैशटेग सोशल मीडिया में ट्रेंड में रहा.

Advertisement

लोगों ने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टम्बीर जैसे सोशल वेबसाइट पर शेयर किया. हद तो तब हो गई जब कुछ लोगों ने slanegirl के नाम से एक फेसबुक पेज भी बना डाला, जिसे सोमवार शाम तक 7000 लोगों ने लाइक किया था. हालांकि फेसबुक और इंस्टाग्राम ने लड़की की इन तस्वीरों को वेबसाइट से हटा दिया है.

आयरलैंड की पुलिस के मुताबिक इन घटनाक्रमों से लड़की सदमे में चली गई है. सोमवार को लड़की की हालत इतनी खराब हो गई कि उसे अस्पताल में बेहोश करना पड़ा. सूत्रों की मानें तो लड़की अभी भी बयान देने की स्थिति में नहीं है. पर वो जैसे ही बयान दे देगी, इस मामले की जांच यौन उत्पीड़न के रूप में की जाएगी और स्थानीय पुलिस करेगी इसकी जांच करेगी.

इस बीच, आयरलैंड की पुलिस ने लोगों से लड़की की निजी जिंदगी का सम्मान करने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement