रांची के एक लड़के को अपनी एक जानकार लड़की का आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिया. लड़की की पुलिस को लिखित शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सूत्रों ने बताया कि इस आशय की शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार करके स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
लड़की ने पुलिस के पास शिकयत की थी कि पिछले कुछ समय से लड़का उसे ब्लैकमेल कर रहा था और पिछले दिनों जब उसने उसका शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो उसने उसकी आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डाल दी.
शुरू में लड़की ने इस बारे में अपने परिवार को नहीं बताया, लेकिन जब युवक ने फर्जी नाम से फेसबुक एकाउंट खोलकर उसमें उसकी आपत्तिजनक फोटो लोड कर दी तो लड़की ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस में दी.
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.