scorecardresearch
 

'पुतिन की मंशा नहीं समझ पाए ट्रंप...', ऐसा क्यों बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि अगर राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने यूक्रेन के बजाए रूस का समर्थन किया तो एक तरह से अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ खड़े होना होगा. 

Advertisement
X
Ukrainian President Zelensky reacted to the internal crisis in Russia during his address to the nation on Saturday. (Photo: Retuers)
Ukrainian President Zelensky reacted to the internal crisis in Russia during his address to the nation on Saturday. (Photo: Retuers)

रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू हुए दो साल पूरे होने जा रहे हैं. दूसरी तरफ अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप आधिकारिक उम्मीदवार बनते नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप को लेकर बड़ा बयान दिया है.

जेलेंस्की ने कहा है कि अगर राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने यूक्रेन के बजाए रूस का समर्थन किया तो एक तरह से अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ खड़े होना होगा. 

जेलेंस्की ने सीएनएन से बातचीत में कहा कि उन्हें नहीं समझ आता कि डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन का समर्थन कैसे कर सकते हैं.यह विश्वसनीय है.

साउथ कैरोलिना रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत के बाद ट्रंप रिपब्लिक पार्टी की ओर से आधिकरिक उम्मीदवार बनते नजर आ रहे हैं. इस बीच जब ट्रंप से ये पूछा गया कि इस युद्ध में वो किसी जीतता देखना चाहते हैं. तो ट्रंप ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. 

ट्रंप के इस रवैये पर जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें लगता है कि ट्रंप अभी तक पुतिन की मंशा को समझ नहीं पाए हैं. मुझे लगता है कि ट्रंप, पुतिन को जानते ही नहीं हैं. अमेरिकी फौज कभी भी रूस की सेना से नहीं लड़ी. मुझे नहीं लगता कि ट्रंप ये बात समझते हैं कि पुतिन कभी नहीं रुकेंगे.

Advertisement

रूसी हमले में यूक्रेन के 31 हजार सैनिक मारे गए

जेलेंस्की का कहना है कि रूस के हमले में यूक्रेन के 31000 सैनिक मारे गए हैं. ना कि तीन या डेढ़ लाख जो पुतिन और उनके लोग झूठ बता रहे हैं. हमने हर एक जिंदगी जो खोई है, वो हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है.

बता दें कि 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पहली बार यूक्रेन ने इस युद्ध में जान गंवाने वाले अपने सैनिकों की संख्या की पुष्टि की है. हालांकि इस दौरान युद्ध में घायल या लापता सैनिकों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement