scorecardresearch
 

किसी मुसलमान को नहीं होना चाहिए अमेरिका का राष्ट्रपति: रिपब्लिकन उम्मीदवार

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल बेन कार्सन ने कहा है कि किसी भी मुस्लिम को अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं होना चाहिए. कार्सन एक रिटायर्ड ब्रेन सर्जन हैं, जो अक्सर ईसाई धर्म के प्रति अपनी गहरी आस्था जाहिर करते रहे हैं.

Advertisement
X
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बेन कार्सन
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बेन कार्सन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल बेन कार्सन ने कहा है कि किसी भी मुस्लिम को अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं होना चाहिए. कार्सन एक रिटायर्ड ब्रेन सर्जन हैं, जो अक्सर ईसाई धर्म के प्रति अपनी गहरी आस्था जाहिर करते रहे हैं.

उन्होंने 'एनबीसी' के 'मीट द प्रेस' कार्यक्रम में कहा, मैं इस बात का समर्थन नहीं करूंगा कि किसी मुसलमान के हाथ में देश की बागडौर सौंप दी जाए. मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. कार्सन से जब पूछा गया कि क्या किसी राष्ट्रपति का धर्म मायने रखता है, तो उन्होंने कहा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह कैसी आस्था है. यदि यह अमेरिकी मूल्यों और सिद्धातों से असंगत है, तब निश्चित रूप से यह मायने रखेगा. लेकिन अगर यह अमेरिकी प्रभुता और संविधान के अनुसार है, तब इससे कोई परेशानी नहीं है.

ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में कार्सन अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि कई हफ्तों तक वह दूसरे नंबर पर बने हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement