scorecardresearch
 

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के अध्यक्ष गौहर खान गिरफ्तार, नेशनल असेंबली से किया गया अरेस्ट

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि पीटीआई नेताओं बैरिस्टर गोहर, शेर अफजल खान मारवात और अन्य को इस्लामाबाद पुलिस ने सोमवार रात संसद के बाहर से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पीटीआई के अध्यक्ष गौहर खान गिरफ्तार (Photo from @faizanasks on X)
पीटीआई के अध्यक्ष गौहर खान गिरफ्तार (Photo from @faizanasks on X)

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और सांसद बैरिस्टर गौहर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को उन्हें नेशनल असेंबली से अरेस्ट किया गया. एक दिन पहले ही पीटीआई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस्लामाबाद में रैली की थी और इमरान खान को जेल से रिहा करने की मांग की थी.

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि पीटीआई नेताओं बैरिस्टर गोहर, शेर अफजल खान मारवात और अन्य को इस्लामाबाद पुलिस ने सोमवार रात संसद के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता जवाद तकी ने अखबार को बताया कि मारवत, शोएब शाहीन और बैरिस्टर गोहर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पीटीआई ने गिरफ्तारी को बताया 'लोकतंत्र पर हमला'

पीटीआई ने पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर की गिरफ्तारी को 'अवैध' बताया और इसकी निंदा की. पार्टी ने कहा, 'यह पूरी संसद के लिए शर्मनाक पल है. इसे पाकिस्तान में लोकतंत्र पर सीधा हमला माना जाना चाहिए. संसद के इस तरह के अपमान की अनुमति देने के लिए नेशनल असेंबली के स्पीकर को शर्म आनी चाहिए.' पीटीआई ने कहा, 'पाकिस्तान अघोषित मार्शल लॉ में और धंस गया है.'

Advertisement

इमरान की रिहाई की मांग कर रही पीटीआई
 
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अट्टा तरार ने सोमवार को कहा कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सैन्य मुकदमे के बारे में कोई भी फैसला केस की मेरिट को देखते हुए किया जाएगा. इमरान की पार्टी ने रविवार को एक शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें उनकी तत्काल रिहाई की मांग की गई और पार्टी पर कार्रवाई के लिए सरकार की आलोचना की गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

पाक सरकार को दी गई चेतावनी

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने एक कदम आगे बढ़कर सरकार को चेतावनी दी कि वह इमरान खान को दो हफ्ते के भीतर रिहा कर दें अन्यथा पार्टी उन्हें जबरन रिहा करवा लेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर पीटीआई के संस्थापक को एक से दो हफ्ते के भीतर कानूनी तरीके से रिहा नहीं किया जाता है, तो हम उन्हें खुद ही रिहा करवा लेंगे.' उन्होंने घोषणा की है कि वह आगे बढ़ेंगे और इमरान को जेल से बाहर निकालने के लिए पहली गोली खाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement