चीन में एक शख्स को अपनी पत्नी से तलाक मांगना भारी पड़ गया. जी हां, तलाक की बात सुनकर पत्नी को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने पति का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया.
खबर के मुताबिक, 30 साल की हान झांग नाम की महिला ने तथाकथित रूप से नींद की कुछ गोलियां अपने पति हान मोऊ की ड्रिंक में मिला दी. जब वह सो गया तो झांग ने कैचियों से उसका प्राइवेट पार्ट काटकर उसे टॉयलेट के फ्लश में बहा दिया.
बाद में अपनी चोट से उबरने पर हान मोऊ ने चाइना न्यूज को बताया, 'मैं अब भी अपनी पत्नी से प्यार करता हूं. वह मेरी तरह जब 16 साल की थी तब उसने मुझे दो बेटे दिए'.
वहीं, हान झांग को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने कहा कि उसे इस बात की चिंता सता रही थी कि उसका पति किसी दूसरी महिला के चक्कर में है. उसके मुताबिक, 'अगर हमारा तलाक हो जाता तो हमारे बच्चों की एक सौतेली मां होती. यह बेहद खतरनाक है'.
इसके बाद झांग को बेल मिल गई है और वह अपने पति और बच्चों के पास वापस लौट गई. तीन महीने तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन झांग को फिर जलन होने लगी और उसने अब पूरी तरह से काम तमाम करने का फैसला कर लिया. उसने नींद की गोलियां कूटीं और दूध के बर्तन में मिला दी. इस बार उसने हान मऊ का जो थोड़ा बहुत प्राइवेट पार्ट बचा था वह भी काट दिया.
इसके बाद झांग ने एंबुलेंस बुलाई और खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गई. आपको बता दें कि इससे पहले भी एक मामला सामने आया था जहां एक महिला ने अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट काट दिया क्योंकि उसने उसका रेप किया था. बाद में लड़की ने हथौड़े से उसकी हत्या कर दी.