scorecardresearch
 

अब दोहरी जंग लड़ रहा इजरायल, हमास के बाद हिजबुल्लाह के ठिकानों पर दागे गोले

इजरायली कस्बों पर फिलिस्तीनी हमलों में करीब 600 इजरायली लोग मारे गए है, जबकि 2000 लोग घायल हुए हैं. उधर, इजरायल की जवाबी बमबारी में 313 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायली मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना ने दक्षिणी इज़राइल में दर्जनों टैंक जुटाए हैं.

Advertisement
X
इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है (फोटो- NYT)
इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है (फोटो- NYT)

इजरायल-हमास की जंग में लेबनान के हिजबुल्लाह की एंट्री हो गई है. रविवार की सुबह हिजबुल्लान ने दक्षिणी लेबनान इलाके से इजरायल पर मोर्टर और गोले दागे थे. इसके जवाब में इजरायल ने भी अपनी तोपों का मुंह हिजबुल्लाह के ठिकानों की ओर मोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक इजरायली टैंक इजरायल-लेबनान बॉर्डर की ओर आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि इजरायल और लेबनान के शक्तिशाली सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया है. दोनों छोर से तोपें और रॉकेट दागे जा रहे हैं. इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान की सीमा में हिजबुल्लाह की एक चौकी पर हमला किया है.

इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान के उस हिस्से में तोपें दागीं हैं, जहां आज सुबह सीमा पार से गोलाबारी की गई थी. वहीं, हिजबुल्लाह ने कहा कि वह फिलिस्तीन के "प्रतिरोध" समूहों के नेताओं के साथ सीधे संपर्क में है. वह इजरायल पर फिलिस्तीनी हमलों का समर्थन करता है. हमास का ये अटैक इजरायल को साफ और कड़ा मैसेज है. हिजबुल्लाह ने आज शेबा फार्म्स में स्थित एक इजरायली सैन्य चौकी को निशाना बनाया था. हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान को कंट्रोल करता है. 

हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी हाशेम सफ़ीद्दीन ने बेरूत के बाहरी इलाके में फिलिस्तीनी लड़ाकों से कहा कि हमारी बंदूकें और रॉकेट आपके पास हैं. हमारे पास जो कुछ भी है, वह आपका है. हिज़्बुल्लाह के गढ़ दहिह में एक कार्यक्रम हुआ था.

इजरायली कस्बों पर फिलिस्तीनी हमलों में करीब 600 इजरायली लोग मारे गए है, जबकि 2000 लोग घायल हुए हैं. उधर, इजरायल की जवाबी बमबारी में 313 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायली मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना ने दक्षिणी इज़राइल में दर्जनों टैंक जुटाए हैं. इस क्षेत्र में भीषण लड़ाई चल रही है, जहां हमास के लड़ाकों ने घुसपैठ की है. दक्षिणी इजरायल के कई इलाकों में इजरायली बलों और फिलिस्तीनी लड़ाकों के बीच अधिक गोलीबारी हुई है. 

Advertisement

इजरायली प्रवक्ता ने गाजा के दाराज क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह जितनी जल्दी हो सके, इस इलाके को खाली कर दें.उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनी लड़ाकों द्वारा किए गए ऑपरेशन हमें रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. हमें आपको या आपके परिवारों को नुकसान पहुंचाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, अपनी सुरक्षा के लिए इस इलाके को खाली कर दें. साथ ही कहा कि हम हमला करने से पहले अजीज मस्जिद के पास अल-दराज पड़ोस के निवासियों से तुरंत जगह छोड़ने का आह्वान करते हैं. 

गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजरायली हमलों में अब तक कम से कम 313 लोग मारे गए हैं, और लगभग 2,000 घायल हुए हैं. उधर, मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में एक पुलिस अधिकारी ने दो इजरायली पर्यटकों की हत्या कर दी है. उधर, हमास ने दावा किया कि उसके अल-क़सम ब्रिगेड ने रविवार को इज़रायली क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement