scorecardresearch
 

पाकिस्तान के सपोर्ट में चीन ने अलापा शांति का राग, चीनी राजदूत ने इस्लामाबाद में जरदारी से की मुलाकात

चीनी राजदूत ने चीन और पाकिस्तान के बीच स्थायी और टाइम-टेस्टेड दोस्ती की बात कही है. राजदूत जियांग जैदोंग ने दोनों देशों के बीच रिश्ते को मजबूत भाइयों जैसा बताया, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में हमेशा एक-दूसरे का समर्थन किया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

चीन (China) के राजदूत जियांग जैदोंग ने सोमवार को कहा कि साउथ एशिया में शांति और स्थिरता के लिए चीन हमेशा पाकिस्तान का सपोर्ट करेगा. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इस्लामाबाद और नई दिल्ली में तनाव के बीच राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की. सरकारी रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, जियांग ने राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात की. इस दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई.

मीटिंग के वक्त राष्ट्रपति जरदारी ने घातक पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों पर चिंता जताई और कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव बढ़ता रहा है.

पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्ती...

भारत ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान से आने वाले या वहां से गुजरने वाले माल के आयात और अपने बंदरगाहों में पाकिस्तानी जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नई दिल्ली आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ 'दृढ़ और निर्णायक' कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह ताजा कदम भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों के ऐलान के करीब दो हफ्ते बाद उठाया गया है, जिसमें आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि को रद्द करना, अटारी सीमा पार संचालन को बंद करना और राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 2 रॉकेट, 5 ग्रेनेड्स और वायरलेस कम्युनिकेशन सेट... अमृतसर बॉर्डर पर पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम

रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, "चीनी राजदूत ने चीन और पाकिस्तान के बीच स्थायी और टाइम-टेस्टेड दोस्ती की बात कही है. इस रिश्ते को मजबूत भाइयों जैसा बताया, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में हमेशा एक-दूसरे का समर्थन किया है."

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement