पंजाब (Punjab) के डीजीपी गौरव यादव ने बताया, "सीमा पार ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, SSOC अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में टिब्बा नांगल-कुलार रोड, एसबीएस नगर के पास जंगली इलाके में एक खुफिया-नेतृत्व वाले ऑपरेशन में आतंकवादी हार्डवेयर का एक जखीरा बरामद किया."
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान दो रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), पांच पी-86 हैंड ग्रेनेड, एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट बरामद किया गया.
शुरुआती जांच से पता चलता है कि पंजाब में स्लीपर सेल को एक्टिव करने के लिए पाकिस्तान की ISI और संबद्ध आतंकी संगठनों द्वारा एक समन्वित ऑपरेशन किया गया था.
कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत पीएस स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर में एक FIR दर्ज की गई है. पंजाब पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा और राज्य में आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें: पंजाब बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन, हेरोइन और पिस्टल बरामद
जालंधर में हुआ था ग्रेनेड अटैक
पिछले महीने पंजाब के जालधंर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया था कि इस हमले में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद किया गया. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने पंजाब में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की साजिश रची थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करके इसे विफल कर दिया.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने वरदात के 12 घंटे के भीतर ही इसके पीछे की साजिश का खुलासा कर दिया है. यह आईएसआई की एक बड़ी साजिश थी. जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के सहयोगी जीशान अख्तर ने यह साजिश रची थी. उनकी भूमिका सामने आ गई है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संभावित संबंधों की भी जांच चल रही है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है.