scorecardresearch
 

इराकी सेना व सुन्नी आतंकवादियों के बीच संघर्ष जारी

इराकी सुरक्षा बलों और सुन्नी आतंकवादी समूहों के बीच सोमवार को भी सलाहुद्दीन प्रांत में संघर्ष जारी रहा. इस बीच अल कायदा से जुड़े एक आंतकी संगठन ने इराक और सीरिया में एक पृथक इस्लामिक देश स्थापित करने का दावा किया है.

Advertisement
X

इराकी सुरक्षा बलों और सुन्नी आतंकवादी समूहों के बीच सोमवार को भी सलाहुद्दीन प्रांत में संघर्ष जारी रहा. इस बीच अल कायदा से जुड़े एक आंतकी संगठन ने इराक और सीरिया में एक पृथक इस्लामिक देश स्थापित करने का दावा किया है. इससे पहले सोमवार को बैजी शहर के मध्य में हथियारबंद हेलीकॉप्टर द्वारा किए गए हमले में छह लोगों की मौत हो गई तथा 13 अन्य घायल हो गए. इस हमले में पांच घर और दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आतंकी संगठन ने तेल शोधन के केंद्र बैजी के साथ-साथ सुन्नी बहुल सलाहुद्दीन प्रांत के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया. सुरक्षा बल हालांकि आतंकी समूह द्वारा शहर पर कब्जा करने के लिए दोबारा हमला किए जाने के बावजूद शहर के बाहरी हिस्से पर नियंत्रण पाने में सफल रहे.

सलाहुद्दीन प्रांत की राजधानी तिकरित के उत्तर में स्थित अल ड्यूम इलाके में सुरक्षा बलों और अल कायदा से अलग होकर बने आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड ग्रेटर सीरिया' (आईएसआईएस) और इराकी सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को अलग-अलग कई मुठभेड़ हुए.

इससे पहले सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा कर चुके आईएसआईएस ने रविवार को देर शाम दोनों देशों में खलीफा का शासन स्थापित होने की औपचारिक घोषणा कर दी और पूरे मुस्लिमों समुदाय से अनुयायी बनने की मांग की.

Advertisement

इंटरनेट पर जारी एक रिकॉर्डेड ऑडियो के अनुसार, इस्लामिक स्टेट के नेता अबु बकर अल बगदादी को खलीफा नियुक्त किया गया.

Advertisement
Advertisement