scorecardresearch
 

प्रेमिका के पति को देख अर्धनग्‍न प्रेमी ने खिड़की से लगाई छलांग

महिला का पति अचानक घर में घुस आया और बेडरूम में मौजूद उसका प्रेमी हड़बडाकर अर्धनग्‍न हालत में खिड़की से भागने लगा.

Advertisement
X

आपने फिल्‍मों में अक्‍सर देखा और कहानियों में सुना होगा कि प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके कमरे में जाता है और तभी वहां कोई आ जाता है. ऐसे में या तो लड़की उसे कमरे में ही कहीं छिपा देती है या फिर लड़का अपनी जान जोखिम में डालकर खिड़की के रास्‍ते बाहर निकल जाता है.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ब्राजील में ऐसा वाकया हकीकत में सामने आया है. दरअसल, हुआ यूं कि महिला का पति अचानक घर में घुस आया और बेडरूम में मौजूद उसका प्रेमी हड़बडाकर अर्धनग्‍न हालत में खिड़की से भागने लगा. लेकिन ठहरिए, कहानी यही नहीं खत्‍म हुई क्‍योंकि भागना इतना आसान भी नहीं था.

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है किस तरह पति को धोखा दे रही पत्‍नी का प्रेमी तीसरी मंजिल की खिड़की से भागने की कोशिश करता रहा.

इस तस्‍वीर में दिख रहा है कि एक तरफ पति-पत्‍नी में झगड़ा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर अर्धनग्‍न प्रेमी बचने की कोशिश कर रहा है.

पति पुर्तगाली भाषा में पत्‍नी से पूछता है, 'यह कमीज किसकी है.' यह सुनते ही पत्‍नी बालकनी से नीचे कमीज फेंक देती है.

Advertisement

जैसे-जैसे पति-पत्‍नी में झगड़ा बढ़ने लगा अर्धनग्‍न प्रेमी बेडरूम की खिड़की से बाहर निकल आया. लेकिन जैसे ही उसने खिड़की से झांककर ऊंचाई को देखा तो उसकी जान हलक तक आ गई.

इसके बाद प्रेमी ने टी-शर्ट की रस्‍सी बनाई और खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा. महिला का प्रेमी एक फ्लोर नीचे तक तो आ गया, लेकिन फिर फंस गया. तब तक नीचे भीड़ लग चुकी थी. 

लोग मजे लेते हुए कभी तालियां बजाते तो कभी सीटी. महिला के प्रेमी ने लोगों से मदद की गुहार लगाई. जब इमर्जेंसी वर्कर्स को फोन किया गया तब जाकर गद्दों का इंतजाम किया गया.

लोगों ने 'जंप-जंप...' कहकर प्रेमी की खूब हौसलाअफजाई भी की. इसके बाद उसने किसी तरह हिम्‍मत कर छलांग लगाई.

फिर क्‍या था. वह सीधे गद्दों पर जा गिरा और उसकी जान बच गई.

जहां लोगों ने प्रेमी की सेफ लैंडिंग पर तालियां बजाईं, वहीं वह भीड़ पर खूब भड़का और फिर रफूचक्कर हो गया.

Advertisement
Advertisement