scorecardresearch
 

'डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में शामिल', एलॉन मस्क का सनसनीखेज दावा

एलॉन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि अब समय आ गया है असली बम गिराने का... डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है. यही असली वजह है कि ये फाइलें कभी सार्वजनिक नहीं हुईं. इसके बाद उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा कि 'Have a nice day, DJT'यानी आपका अच्छा दिन हो, डोनाल्ड जे. ट्रंप.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क के बीच तकरार बढ़ती जा रही है
डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क के बीच तकरार बढ़ती जा रही है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. तल्खी का स्तर इतना बढ़ गया है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफ्री एपस्टीन फाइल्स में दर्ज है. और यही वजह है कि इन फाइलों को अब तक पूरी तरह सार्वजनिक नहीं किया गया है.

Advertisement

मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि अब समय आ गया है असली बम गिराने का... डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है. यही असली वजह है कि ये फाइलें कभी सार्वजनिक नहीं हुईं. इसके बाद उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा कि 'Have a nice day, DJT'यानी आपका अच्छा दिन हो, डोनाल्ड जे. ट्रंप.

इस पोस्ट के बाद मस्क ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 'इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें, सच सामने आएगा'.


ट्रंप ने किया मस्क पर पलटवार

ट्रंप ने एलॉन मस्क की ओर से एपस्टीन फाइल्स को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद पलटवार किया है. ट्रंप ने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि एलॉन मुझसे अब मेरे खिलाफ हो गया है. लेकिन उसे ये पहले कर लेना चाहिए था. यह कांग्रेस के सामने पेश किया गया अब तक का सबसे महान बिल है. इसमें 1.6 ट्रिलियन डॉलर का खर्चा घटाया गया है और इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स कटौती की गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह बिल पास नहीं हुआ, तो 68% तक टैक्स बढ़ सकता है, और उससे भी बुरा हो सकता है. ट्रंप ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि मैंने यह गड़बड़ी नहीं की है, मैं बस इसे सुधारने आया हूं. यह बिल हमारे देश को महानता की राह पर ले जाएगा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये पोस्ट ऐसे समय किया गया है जब मस्क और ट्रंप के बीच बीते कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक व्हीकल नीतियों और टैक्स बिल को लेकर सार्वजनिक बहस चल रही है. ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा था कि एलॉन मस्क Trump Derangement Syndrome (ट्रंप विरोध से ग्रस्त) से पीड़ित हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ट्रंप और मस्क में छिड़ी जुबानी जंग! अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- मैं उनसे निराश हूं, टेस्ला CEO ने कहा- मेरे बिना आप जीत ना पाते

क्या है एपस्टीन फाइल्स?

जेफ्री एपस्टीन एक अरबपति और कुख्यात फाइनेंसर था, उस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और मानव तस्करी जैसे संगीन आरोप थे. 2019 में गिरफ्तारी के बाद जेल में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसकी कॉन्टेक्ट लिस्ट को "Epstein files" कहा जाता है, जो कि लंबे समय से कोर्ट द्वारा सीलबंद है. अमेरिकी समाज में 'एपस्टीन क्लाइंट्स लिस्ट' यानी उसके हाई-प्रोफाइल कस्टमर्स की सूची को लेकर लगातार बहस चल रही है. इन फाइल्स में दर्जनों प्रभावशाली हस्तियों के नाम होने की बात कही जाती है, जिनमें राजनेता, कारोबारी और हॉलीवुड सितारे शामिल हो सकते हैं.

एपस्टीन की सहयोगी के साथ ट्रंप की फोटो हो रही वायरल

इस पूरे विवाद के बीच 2014 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एलॉन मस्क और एपस्टीन की सहयोगी गिसलेन मैक्सवेल साथ दिख रहे हैं, मस्क ने पहले इस तस्वीर को 'फोटोबॉम्ब' बताते हुए कहा था कि उनका मैक्सवेल से कोई व्यक्तिगत या पेशेवर संबंध नहीं रहा. हालांकि 2018 में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए बयान में एपस्टीन ने दावा किया था कि उसने मस्क को कुछ सलाहें दी थीं- जिसे मस्क ने सिरे से खारिज कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement