scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिले पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख मुनीर भी रहे साथ

इस बैठक में उनके साथ पाकिस्तान के सेना प्रमुख, फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी मौजूद रहे. 2019 के बाद यह किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पहला ओवल ऑफिस दौरा है, तब इमरान खान ने तब के अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की थी.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस में ट्रंप-शरीफ की मुलाक़ात के दौरान आसिम मुनीर भी मौजूद रहे (Photo-ITG)
व्हाइट हाउस में ट्रंप-शरीफ की मुलाक़ात के दौरान आसिम मुनीर भी मौजूद रहे (Photo-ITG)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की व्हाइट हाउस में अहम बैठक हुई. इस दौरान पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी शहबाज शरीफ के साथ मौजूद थे.

यह बैठक गुरुवार शाम व्हाइट हाउस में हुई, जहां शरीफ को वेस्ट एग्जीक्यूटिव एवेन्यू के प्रवेश द्वार पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने रिसीव किया. यह मुलाक़ात 2019 के बाद किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक ओवल ऑफिस विज़िट रही.

बंद कमरे में हुई इस वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई गई है. शरीफ के लिए यह यात्रा विशेष महत्व रखती है क्योंकि पिछली बार जुलाई 2019 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने व्हाइट हाउस का दौरा किया था.

यह भी पढ़ें: रिश्ते को रीसेट करने की राह पर अमेरिका-पाकिस्तान? शहबाज शरीफ कल वॉशिंगटन में ट्रंप से करेंगे मुलाकात

आज UNGA में स्पीच देंगे शरीफ

शरीफ का यह वॉशिंगटन पड़ाव उनके 5 दिवसीय अमेरिका दौरे का हिस्सा है, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठकों के इर्द-गिर्द तय हुआ. इससे पहले वे न्यूयॉर्क में आयोजित जलवायु सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं और शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में औपचारिक भाषण देंगे.

Advertisement

ट्रंप और पाकिस्तान की सैन्य नेतृत्व के बीच पहले से ही बातचीत हो रही है. जून में ट्रंप ने आर्मी चीफ़ मुनीर को व्हाइट हाउस लंच के लिए आमंत्रित किया था. इसके बाद मुनीर ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया. पाकिस्तान सरकार ने बाद में इस कदम का समर्थन करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच अल्पकालिक संघर्ष में ट्रंप की मध्यस्थता की भूमिका का हवाला दिया था.

यह भी पढ़ें: UN में पहले भाषण, फिर शहबाज शरीफ सहित इस्लामिक नेताओं के साथ मीटिंग, क्या है ट्रंप का एजेंडा

इस औपचारिक बैठक से यह साफ संकेत गया कि पाकिस्तान वॉशिंगटन के साथ उच्च-स्तरीय संवाद बनाए रखना चाहता है, भले ही उसका मौजूदा राजनयिक फोकस संयुक्त राष्ट्र की गतिविधियों पर क्यों न हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement