scorecardresearch
 

जब कनाडा की संसद में कन्नड़ भाषा में दिया गया भाषण, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सदन

Canadian MP Chandra Arya: चंद्रा आर्या 2015 में पहली बार कनाडा में सांसद चुने गए थे. वे 2019 में दोबारा सांसद बने. उन्होंने हाल ही में कनाडा की संसद को कन्नड़ भाषा में संबोधित किया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या
कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या ने संसद को कन्नड़ भाषा में किया संबोधित
  • 2015 से कनाडा में सांसद हैं चंद्रा आर्या

कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या ने संसद को संबोधित करते वक्त अपनी मातृ भाषा कन्नड़ भाषा का इस्तेमाल किया. चंद्र आर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. चंद्रा आर्या ने खुद भी वीडियो ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, यह पहली बार है जब भारत से बाहर दुनिया के किसी भी देश की संसद में कन्नड़ भाषा बोली गई हो.'

उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए खुशी जताई कि वे कनाडा की संसद में अपनी मातृ भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने इसे 5 करोड़ कन्नड़ भाषियों के लिए गर्व का पल बताया. इतना ही नहीं उन्होंने कुवेम्पु कवि की लिखी कविता की लाइनें भी पढ़ीं, ''आप जहां भी रहो, जैसे भी रहो हमेशा एक कन्नडिगा रहो. 

 

कन्नड़ भाषा का लंबा इतिहास- चंद्रा आर्या

चंद्रा आर्या ने ट्वीट कर लिखा, मैंने कनाडा की संसद में मातृ भाषा कन्नड़ में संबोधन दिया. इस खूबसूरत भाषा का लंबा इतिहास है. इसे करीब 5 करोड़ लोग बोलते हैं. यह पहला मौका है, जब देश के बाहर दुनिया के किसी देश की संसद में कन्नड़ भाषा बोली गई हो. 

उधर, कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने वीडियो शेयर कर कनाडा के सांसद चंद्र आर्या की तारीफ की है. चंद्रा आर्या 2015 में पहली बार कनाडा में सांसद चुने गए थे. वे 2019 में दोबारा सांसद बने. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement