scorecardresearch
 

चुनाव से पहले ढाका में हलचल, भारत ने वापस बुलाए अफसरों के परिजन, बांग्लादेश बोला- खतरे जैसी कोई बात नहीं

बांग्लादेश के विदेश सलाहकार ने कहा है कि भारत द्वारा अपने राजनयिकों के परिवारों को वापस बुलाने की कोई सुरक्षागत वजह नहीं है. भारत ने कट्टरपंथियों की गतिविधियों के मद्देनजर यह कदम उठाया है. वहीं बांग्लादेश इसे भारत का आंतरिक निर्णय बताते हुए सुरक्षा स्थिति को स्थिर बता रहा है.

Advertisement
X
बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि यहां भारतीय राजनयिकों के लिए कोई खतरा नहीं है (Photo-Social Media)
बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि यहां भारतीय राजनयिकों के लिए कोई खतरा नहीं है (Photo-Social Media)

भारत द्वारा बांग्लादेश से अपने राजनयिकों के परिजनों को वापस बुलाने के फैसले पर ढाका की प्रतिक्रिया सामने आई है. बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा है कि ऐसी कोई सुरक्षा स्थिति नहीं है, जिससे विदेशी राजनयिकों या उनके परिवारों को खतरा हो.

बुधवार को विदेश मंत्रालय में मीडिया को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा, “यहां ऐसा कोई हालात नहीं है, जिससे भारतीय राजनयिकों को खतरे का संकेत मिले.” उन्होंने इसे भारत का आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि कोई भी देश अपने अधिकारियों या उनके परिवारों को कभी भी वापस बुला सकता है.

गौरतलब है कि भारत ने पिछले हफ्ते बांग्लादेश में बढ़ती चरमपंथी गतिविधियों और संभावित सुरक्षा जोखिमों को देखते हुए यह फैसला लिया था. यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट पर रोक, लेकिन शूटिंग टीम को भारत जाने की मंजूरी... बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला

हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश को भारत की ओर से सुरक्षा संबंधी किसी चिंता को लेकर कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है. भारत में डिप्टी हाई कमिश्नर के रूप में काम कर चुके हुसैन ने कहा, “संभव है कि भारत को कुछ आशंकाएं हों या वह कोई संदेश देना चाहता हो, लेकिन हमें कोई स्पष्ट कारण नजर नहीं आता.” 

Advertisement

उन्होंने दोहराया कि अगर भारतीय राजनयिक अपने परिवारों को वापस भेजना चाहते हैं तो बांग्लादेश को इस पर कोई आपत्ति नहीं है. फिलहाल ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग समेत  बांग्लादेश में भारत के पांच डिप्लोमैटिक मिशन है जो सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय उच्चायोग ने गणतंत्र दिवस पर रिसेप्शन भी आयोजित किया था.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement