scorecardresearch
 
Advertisement

Ajit Pawar Death News LIVE: प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन, महाराष्ट्र में 3 दिन का शोक घोषित, अस्पताल के बाहर जुटे रोते-बिलखते समर्थक

ओमकार | नई दिल्ली | 28 जनवरी 2026, 12:25 PM IST

Ajit Pawar Death LIVE Updates: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा एक विमान बुधवार सुबह महाराष्ट्र के बारामती में लैंडिंग की कोशिश करते वक्त क्रैश हो गया. इस हादसे में अजित पवार का निधन हो गया.

प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत (Photo: ITG) प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत (Photo: ITG)

Maharashtra Plane Crash Baramati LIVE Updates: NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा एक विमान बारामती में हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अजित पवार सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई है. बुधवार सुबह महाराष्ट्र के बारामती में लैंड के वक्त प्लेन के क्रैश की घटना हुई. अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे. अभी तक यहा साफ नहीं हो पाया है कि विमान ने क्रैश लैंडिंग की या कोई तकनीकी खराबी चलते ये हादसा हुआ है. घटना के बाद प्राइवेट चार्टर्ड विमान पूरी तरह से जल गया है.

Ajit Pawar

अजित पवार से जुड़े हादसे से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के यह LIVE ब्लॉग फॉलो करें...
 

 
12:25 PM (14 मिनट पहले)

Baramati Plane Crash LIVE Updates: बारामती में हॉस्पिटल के बाहर लोगों का हुजूम

Posted by :- Sakib

प्लेन क्रैश हादसे में अजित पवार के निधन के बाद उन्हें बारामती के ही एक हॉस्पिटल में ले जाया गया है. पार्थिव शरीर के अस्पताल पहुंचते ही परिसर में हजारों समर्थकों का पहुंच गए हैं. इमरजेंसी वार्ड के बाहर लोगों का हुजू्म उमड़ा हुआ है. 

 

यह भी पढ़ें: अजित पवार प्लेन क्रैश: फिर होने लगी ब्लैक बॉक्स, रिकॉर्डर की चर्चा? जिनसे सामने आएगी क्रैश की वजह 

12:18 PM (21 मिनट पहले)

Ajit Pawar Death News LIVE: मैंने एक मजबूत और उदार दोस्त खो दिया: फडणवीस 

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में अजित पवार की मौत पर दुख जताते हुए इसे महाराष्ट्र के लिए एक बड़ा नुकसान बताया और कहा कि ऐसी लीडरशिप बनने में कई साल लगते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज सुबह एक बहुत दुखद घटना हुई. बहुत ही अप्रत्याशित परिस्थितियों में, हमारे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के एक विमान दुर्घटना में दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर सभी तक पहुंची, जिससे पूरे महाराष्ट्र में दुख की लहर फैल गई. महाराष्ट्र के लिए आज बहुत मुश्किल दिन है."

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी लीडरशिप बनने में कई साल लगते हैं और ऐसे वक्त में जब वह राज्य के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे. उनका जाना अविश्वसनीय और चौंकाने वाला है. व्यक्तिगत रूप से, मैंने एक मजबूत और उदार दोस्त खो दिया है. यह उनके परिवार के लिए भी एक बहुत बड़ा नुकसान है. 
 

 
12:15 PM (24 मिनट पहले)

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार और बारामती का तीन दशक पुराना रिश्ता

Posted by :- Sakib

अजित पवार की राजनीतिक पहचान बारामती से अटूट रूप से जुड़ी हुई है, जिससे उन्हें इस क्षेत्र में "दादा" (बड़े भाई) का लोकप्रिय नाम मिला. उन्होंने 1991 में अपनी चुनावी यात्रा शुरू की, जो बारामती के साथ एक राजनीतिक जुड़ाव की शुरुआत थी जो तीन दशकों से अधिक समय तक चला.

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए अपने पहले चुनाव के बाद से, उन्होंने लगातार बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और यह सीट लगातार आठ बार जीती. साल 2024 के विधानसभा चुनावों में भी यहां से उन्हें जीत मिली. 

बारामती सिर्फ एक चुनावी गढ़ से आगे बढ़कर उनके विकास मॉडल के लिए एक परीक्षण स्थल बन गया, जिसमें बुनियादी ढांचे, सिंचाई, शिक्षा और सार्वजनिक संस्थानों में बड़े पैमाने पर निवेश किया गया. अजित पवार को बारामती को एक "मॉडल निर्वाचन क्षेत्र" में बदलने का श्रेय दिया जाता है, जिसका उदाहरण अक्सर महाराष्ट्र में इसके नियोजित विकास के लिए दिया जाता है.

अजित पवार का प्रभाव सहकारी क्षेत्र में विशेष रूप से चीनी मिलों और ग्रामीण बैंकिंग नेटवर्क में बहुत गहरा था. उन्होंने 16 वर्षों तक (1991-2007) पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, जिससे जमीनी स्तर पर उनका नियंत्रण और संस्थागत प्रभाव मजबूत हुआ. यह लंबी और गहरी व्यक्तिगत राजनीतिक यात्रा आज दुखद रूप से खत्म हो गई.

12:06 PM (33 मिनट पहले)

Ajit Pawar के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिनों का राजकीय शोक

Posted by :- Nuruddin

अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे पर दुख भी जताया और फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हादसे की जानकारी भी दी. सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए आज का दिन दुखद है. वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद ने हादसे की जांच की अपील की है.

Advertisement
11:41 AM (59 मिनट पहले)

Ajit Pawar Death News LIVE: अजित पवार की फैमिली को ले जा रहा चॉपर दिल्ली से हुआ रवाना

Posted by :- Sakib

अजित पवार की पत्नी, उनके बेटे-बहू, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दिल्ली से रवाना हुआ. 

यह भी पढ़ें: आसमान में लड़खड़ाया, खोया कंट्रोल, फिर 5 धमाके... अजित पवार के प्लेन क्रैश की आंखों देखी

11:34 AM (एक घंटा पहले)

Ajit Pawar Death News LIVE: नागरिक उड्डयन मंत्री ने पुणे में अजित पवार के परिवार से की मुलाकात 

Posted by :- Sakib

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर अजित पवार के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जब उन्हें एक विशेष विमान से पुणे ले जाया जा रहा था. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी उनके जाने से पहले परिवार के साथ मुलाकात के दौरान मौजूद थे.

11:29 AM (एक घंटा पहले)

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: जमीन पर गिरते ही आग का गोला बन गया विमान, हुए कई धमाके

Posted by :- Sakib

अजित पवार का विमान लैंडिंग स्ट्रिप छोड़कर बगल मौजूद इलाके में गिर गया. लैंडिंग करते वक्त ही विमान का कंट्रोल गड़बड़ हो गया. चश्मदीदों ने बताया कि लैंडिंग की कोशिश करते वक्त विमान लड़खड़ाया और पल भर में हादसे का शिकार हो गया. क्रैश होने के बाद करीब पांच धमाके हुए और विमान आग का गोला बन गया. हादसे के बाद प्लेन पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया और इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई.

(इनपुट- बसंत मोरे)

 
11:23 AM (एक घंटा पहले)

Ajit Pawar Death News LIVE: अजित पवार के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दुख

Posted by :- Sakib

प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."

 

11:21 AM (एक घंटा पहले)

Maharashtra plane crash Baramati: क्रैश से पहले दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था विमान 

Posted by :- Sakib

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar  ने बताया कि विमान बारामती एयरपोर्ट पर दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तभी वह क्रैश हो गया.

Advertisement
11:16 AM (एक घंटा पहले)

Ajit Pawar News: अजित पवार के प्लेन क्रैश मामले में अब तक क्या पता चला है?

Posted by :- Sakib

कब और क्या हुआ: यह हादसा आज सुबह लगभग 8.45 बजे हुआ.
कहां: यह क्रैश पुणे जिले के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश के दौरान हुआ.
कैसा विमान था: यह फ्लाइट एक प्राइवेट Learjet 45 (रजिस्ट्रेशन VT-SSK) थी, जिसे VSR ऑपरेट कर रहा था और यह मुंबई से बारामती जा रही थी.
क्रैश: DGCA के मुताबिक, विमान दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे से भटक गया, उसमें आग लग गई और वह पूरी तरह से जल कर खत्म हो गया. 
नुकसान: विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई.

  • अजित पवार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO).
  • एक पर्सनल अटेंडेंट.
  • पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर.

अजित पवार कहां जा रहे थे: अजित पवार स्थानीय चुनावों से पहले सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करने के लिए अपने गृहनगर बारामती जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: दूर तक धुआं ही धुआं… जहां हुआ अजित पवार का प्लेन क्रैश, वहीं से आईं पहली तस्वीरें

11:05 AM (एक घंटा पहले)

Ajit Pawar Death News: अश्विनी वैष्णव ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया

Posted by :- Sakib

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के दुखद और असमय निधन से बहुत दुख हुआ. उनके परिवार, समर्थकों और महाराष्ट्र के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."

यह भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत... बारामती में जहां हुआ हादसा, वहां से देखें ग्राउंड रिपोर्ट

10:58 AM (एक घंटा पहले)

Ajit Pawar News: सुप्रिया सुले और अजित पवार का परिवार बारामती के लिए रवाना

Posted by :- Sakib

NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का परिवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार दिल्ली से बारामती (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हो रहे हैं.

10:57 AM (एक घंटा पहले)

Ajit Pawar News: अजित पवार के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया दुख

Posted by :- Sakib

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजित पवार के निधन पर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत कई लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. अजित पवार का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है. उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा. मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं. ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों के परिवारों को भी इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

यह भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत... बारामती में जहां हुआ हादसा, वहां से देखें ग्राउंड रिपोर्ट

10:54 AM (एक घंटा पहले)

Maharashtra plane crash Baramati: प्लेन हादसे में किसकी-किसकी हुई मौत?

Posted by :- Sakib

आजतक से बात करते हुए एविएशन डिपार्टमेंट ने प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों की जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि बारामती विमान हादसे में अजित पवार के अलावा विदिप जाधव, पिंकी माली, सुमित कपूर और सांभवी पाठक की मौत हो गई. साम्भवी पाठक और सुमित कुमार प्लेन के पायलट थे.
 

Advertisement
10:48 AM (एक घंटा पहले)

Ajit Pawar Death: अखिलेश यादव ने अजित पवार के निधन पर जताया शोक

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री अजित पवार जी का विमान दुर्घटना में निधन, अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं .भावभीनी श्रद्धांजलि."

 

10:43 AM (एक घंटा पहले)

Maharashtra plane crash Baramati: अजित पवार जनता के नेता थे: PM नरेंद्र मोदी 

Posted by :- Sakib

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुख हुआ. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और हिम्मत मिले, इसके लिए प्रार्थना करता हूं."

अजित पवार के साथ तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "अजित पवार जनता के नेता थे, जिनका ज़मीनी स्तर पर मज़बूत जुड़ाव था. महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने में सबसे आगे रहने वाले एक मेहनती शख्स के तौर पर उनका बहुत सम्मान किया जाता था."

उन्होंने आगे कहा कि प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीब और पिछड़े लोगों को सशक्त बनाने का उनका जुनून भी काबिले तारीफ था. उनका असमय निधन बहुत चौंकाने वाला और दुखद है. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.

10:35 AM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: 'हमारे बीच मतभेद थे, लेकिन...', अजित पवार के निधन पर क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी?

Posted by :- Sakib

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह बहुत चौंकाने वाला, दुखद और दिल दहला देने वाला है. हमारे बीच मतभेद थे, लेकिन हमने साथ मिलकर काम किया है. वह सच में एक समर्पित इंसान थे, जो अपने काम के प्रति वफादार थे. मैं पवार साहब, सुप्रिया जी, सुनेत्रा जी, पार्थ और जय के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. मैं बारामती के लाखों और करोड़ों लोगों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. उनका इस तरह चले जाना बहुत दुखद है."

 

10:29 AM (2 घंटे पहले)

Plane Crash LIVE: 'बहुत चौंकाने वाली खबर...', केंद्रीय मंत्री

Posted by :- Sakib

अजित पवार के निधन पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "यह बहुत चौंकाने वाली और दुखद खबर है. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."

 

10:24 AM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar News: 'इतने जोशीले नेता का चले जाना दुखद': कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

Posted by :- Sakib

चार्टर प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "इतने जोशीले नेता का अचानक चले जाना बहुत दुखद है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."

यह भी पढ़ें: प्लेन क्रैश से पहले महाराष्ट्र के ड‍िप्टी सीएम अज‍ित पवार का अंत‍िम पोस्ट, जानें क‍िसे याद किया?

Advertisement
10:18 AM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar Death: अजित पवार के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख

Posted by :- Sakib

अजित पवार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बातचीत करके जानकारी ली है. इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम फडणवीस से बात करके हादसे की जानकारी ली है.

10:14 AM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash: प्लेन क्रैश पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने की जांच की मांग

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अजित पवार की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में हादसे की जांच की मांग करते हुए कहा, "अजीत पवार साहब की विमान दुर्घटना में मौत की ख़बर बेहद अफ़सोसनाक है. ख़ुदा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सब्र अता करे, भारत सरकार दुर्घटना की गहन जांए करवाये, जिससे दुर्घटना के कारणों का पता चल सके."

 

10:07 AM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar News: प्लेन में सवार कोई शख्स जिंदा नहीं बचा: DGCA 

Posted by :- Sakib

DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, उनके साथ दो लोग और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्य प्लेन में सवार थे. प्लेन में सवार कोई भी क्रैश में ज़िंदा नहीं बचा है.

(इनपुट- साहिल जोशी, अमित भारद्वाज)

10:01 AM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: प्लेन हादसे से पहले क्या हुआ?

Posted by :- Sakib

बारामती एसपी ग्रामीण संदीप सिंह ने बताया, "लैंडिंग के वक्त बारामती एयरपोर्ट पर एक प्लैन क्रैश हुआ है. इसमें एयरक्राफ्ट क्रू भी शामिल थे. तीन शव बरामद किए जाने के बाद अस्पताल भेजा गया है. जो भी पहचान होगी, उसकी जानकारी दी जाएगा."

उन्होंने आगे बताया कि हमें कथित तौर पर पता चला है कि प्लेन लैंडिंग करते वक्त कुछ गड़बड़ दिख रहा था. वास्तविक कारण क्या है, इसकी जानकारी मिलने पर दी जाएगी.

 

9:48 AM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन

Posted by :- Sakib

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे जिले में विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और 3 अन्य लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
9:46 AM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: प्लेन हादसे में 5 लोगों की मौत

Posted by :- Sakib

जानकारी के मुताबिक, प्लेन क्रैश की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है.

9:44 AM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar: अजित पवार के साथ प्लेन में कितने लोग थे?

Posted by :- Sakib

अजित पवार कल यानी मुंबई में हुई कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अजित पवार के साथ 3 लोग थे. वे मुंबई से बारामती जा रहे थे. यह एक प्राइवेट कंपनी का प्लेन था. जब चार्टर्ड प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, तो उसका एक्सीडेंट हो गया.

(इनपुट- आशुतोष)

 
9:40 AM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: क्या करने बारामती जा रहे थे अजित पवार?

Posted by :- Sakib

अजति पवार जिला परिषद के चुनाव प्रचार के बारामती जा रहे थे. ताऊपट्टी के पास पहुंचने से पहले ही प्लेन क्रैश हो गया. पुणे में 5 फरवरी को जिला परिषद चुनाव होने वाले हैं और अजित पवार ने इन चुनावों के सिलसिले में बारामती में मीटिंग्स प्लान की थीं. यह हादसा उन मीटिंग्स से पहले हुआ. बताया जा रहा है कि इस घटना में अजित पवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

(इनपुट- बसंत मोरे)
 

9:34 AM (3 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash: हादसे के कुछ मिनट पहले अजित पवार ने किया था सोशल मीडिया पोस्ट

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने प्लेन क्रैश से करीब आधे घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस पोस्ट में अजित पवार ने लाला लाजपत राय को याद किया था.

 

Advertisement
Advertisement