scorecardresearch
 

भारत-पाक टकराव पर बांग्लादेश ने जताई चिंता, दोनों देशों से शांति और संयम बरतने की अपील

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बांग्लादेश ने बुधवार को गहरी चिंता जताई है. ढाका ने दोनों देशों से संयम बरतने और किसी भी ऐसे कदम से बचने की अपील की है जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. बांग्लादेश ने कूटनीतिक तरीकों से शांति बहाल करने की उम्मीद जताई है.

Advertisement
X
मोहम्मद युनुस
मोहम्मद युनुस

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव को लेकर बांग्लादेश ने बुधवार को गहरी चिंता जाहिर की है. ढाका ने दोनों पड़ोसी देशों से संयम बरतने और ऐसे किसी भी कदम से बचने की अपील की है जिससे पूरे क्षेत्र में हालात और खराब हो सकते हैं.

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और उम्मीद करती है कि हालात जल्द शांत होंगे ताकि पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे.

बांग्लादेश ने भारत-पाक को लेकर चिंता जाहिर की

विदेश मंत्रालय ने कहा, क्षेत्रीय शांति, समृद्धि और स्थिरता की भावना के तहत बांग्लादेश आशा करता है कि यह तनाव कूटनीतिक प्रयासों के जरिए सुलझाया जाएगा और पूरे क्षेत्र के लोगों के हित में शांति कायम होगी.

बांग्लादेश ने भारत और पाकिस्तान दोनों से आग्रह किया है कि वो शांत रहें, संयम दिखाएं और ऐसे किसी भी कदम से बचें जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.

यह बयान उस दिन आया जब भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.

Advertisement

भारत ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया

इस बीच, बांग्लादेश के पुलिस महानिरीक्षक बहरुल आलम ने कहा है कि सीमा जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि भारत-पाक तनाव के बीच कोई आतंकवादी देश में न घुस सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement