scorecardresearch
 

एक तरफ भारत की एयरस्ट्राइक, दूसरी ओर बलूचों ने मार डाले 14 पाकिस्तानी सैनिक

BLA ने अपने बयान में पाकिस्तान की सेना को "किराए की फौज" बताते हुए कहा है कि यह सेना कभी बंदरगाहों की रखवाली करती है, कभी कॉरिडोर की, और कभी विदेशी कर्जदाताओं की सेवा में लगी रहती है. संगठन ने चेताया है कि इस तरह के हमले अब और तेज़ी से और अधिक तीव्रता के साथ जारी रहेंगे.

Advertisement
X
बलूच लिबरेशन आर्मी और यूनाइटेड बलूच आर्मी के लड़ाकों की फाइल फोटो
बलूच लिबरेशन आर्मी और यूनाइटेड बलूच आर्मी के लड़ाकों की फाइल फोटो

भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को बलूचिस्तान से भी झटका मिला है.  बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसके स्वतंत्रता सेनानियों ने दो अलग-अलग हमलों में पाकिस्तान सेना के 14 जवानों को मार गिराया है.

BLA के प्रवक्ता जियंद बलोच के अनुसार, पहला हमला बोलन के माच इलाके में शोरकंद क्षेत्र में किया गया, जहां पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाकर रिमोट कंट्रोल IED से हमला किया गया.

पाकिस्तान के 14 सैनिक मारे गए

इस विस्फोट में सेना की एक गाड़ी पूरी तरह तबाह हो गई और 12 सैनिक मारे गए. मरने वालों में पाकिस्तानी सेना का स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारीक इमरान और सुबेदार उमर फारूक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 'बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में पहले ही पिट रही है हमारी सेना...', आफरीदी ने खोली PAK आर्मी की पोल

दूसरा हमला केच जिले के कुलाग तिग्रान इलाके में किया गया, जहां पाकिस्तानी सेना की बम डिस्पोजल टीम को एक और रिमोट IED ब्लास्ट में निशाना बनाया गया. इस हमले में दो और सैनिकों की मौत हो गई.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना को बताया किराए की फौज

BLA ने अपने बयान में पाकिस्तान की सेना को "किराए की फौज" बताते हुए कहा है कि यह सेना कभी बंदरगाहों की रखवाली करती है, कभी कॉरिडोर की, और कभी विदेशी कर्जदाताओं की सेवा में लगी रहती है. संगठन ने चेताया है कि इस तरह के हमले अब और तेज़ी से और अधिक तीव्रता के साथ जारी रहेंगे.

यह भी पढ़ें: "मैं भी मर जाता तो अच्छा था...', स्ट्राइक में मारे गए मसूद अजहर के परिवार के लोग

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement