scorecardresearch
 

चीनी जासूसों से बचने के लिए ब्रिटिश अखबार के अनगिनत हार्ड डिस्क नष्ट किए गए

ब्रिटेन के अखबार गार्जियन के संपादक ने कहा है कि सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक की गई खुफिया जानकारियों को चीनी जासूसों के हाथ में पड़ने से बचाने के लिए ब्रिटेन के एजेंटों ने गार्जियन अखबार की अनगिनत हार्ड ड्राइव्स नष्ट कर दी हैं.

Advertisement
X
एडवर्ड स्नोडेन
एडवर्ड स्नोडेन

ब्रिटेन के अखबार गार्जियन के संपादक ने कहा है कि सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक की गई खुफिया जानकारियों को चीनी जासूसों के हाथ में पड़ने से बचाने के लिए ब्रिटेन के एजेंटों ने गार्जियन अखबार की अनगिनत हार्ड ड्राइव्स नष्ट कर दी हैं.

एलेन रसब्रिजर ने यह दावा गार्जियन की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में किया. इसमें उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी जीसीएचक्यू ने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की, जो कि ‘गार्जियन के लंबे इतिहास की सबसे अजीब घटनाओं में से एक है.’ उन्होंने कहा कि उत्तरी लंदन में स्थित गार्जियन के ऑफिस के बेसमेंट में हार्ड ड्राइव्स तोड़ दी गईं थीं. जीसीएचक्यू के दो सुरक्षा विशेषज्ञ इस कार्य को देख रहे थे ताकि कुछ भी ऐसा न बचे जो कि चीनी एजेंटों को फायदा पहुंचा सके. यह बात पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कब हुई है.

रसब्रिजर ने एक अनुमानित समय का संकेत देते हुए बताया कि यह पिछले माह या आसपास ही हुआ है. गार्जियन के प्रवक्ता जेनेडी कोल्कर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और जीसीएचक्यू में भेजे गए संदेशों का तत्काल कोई जवाब नहीं आया.

Advertisement

स्नोडेन द्वारा उजागर की गई जानकारियां द गार्जियन, द वाशिंगटन पोस्ट और अन्य प्रकाशनों में छपी थीं. इसके बाद अमेरिकी जासूसी की सीमाओं को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय बहस छिड़ गई.

Advertisement
Advertisement