अमेरिका की जासूसी उजागर करने वाले एडवर्ड स्नोडेन की वजह से अमेरिका और रूस के बीच खटास सामने आ गई है. खबर है कि स्नोडेन को शरण देने से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपनी मुलाकात रद्द कर सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा रूस के सेंट पीट्सबर्ग में होने वाले जी-20 की बैठक के लिए रूस दौरे पर जाने वाले हैं. इसी दौरान मॉस्को जाकर उन्हें पुतिन से भी मिलना था.
हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से मुलाकात के रद्द होने की कोई सूचना नहीं है. लेकिन प्रेस सचिव जे कार्ने इससे जुड़े सवालों से बचते नजर आए. कल की मीडिया खबरों में कहा गया है कि सरकार ओबामा-पुतिन की बैठक को रद्द करने के बारे में सोच रही है.
द वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, 'राष्ट्रपति ओबामा की सितंबर में होने वाली मॉस्को यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति के साथ होने वाली मुलाकात पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की सूचनाएं लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है. स्नोडेन इस वक्त रूस में है और वहां शरण चाहता है.'
अमेरिकी प्रशासन चाहता है कि रूस स्नोडेन को अमेरिका वापस भेजे ताकि उस पर गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में मुकदमा चलाया जा सके. न्यूयॉर्क टाइम्स में भी कुछ ऐसी ही खबर है. अखबार में कहा गया है ‘स्नोडेन को लेकर जारी गतिरोध के चलते ओबामा सितंबर में मॉस्को दौरा रद्द कर सकते हैं. स्नोडेन मामले को लेकर अमेरिका और रूस के रिश्ते तनावपूर्ण हैं. मास्को में मुलाकात रद्द करना पुतिन के लिए सीधा झटका होगा. पुतिन उच्च स्तरीय दौरों को बहुत महत्व देते हैं और इसे रूस की प्रतिष्ठा से जोड़ते हैं.’
अगर ओबामा पुतिन की मुलाकात रद्द होती है तो यह ऐसा दूसरा मौका होगा. पिछले साल ओबामा ने कैंप डेविड में ग्रुप 8 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी और पुतिन ने यह कहते हुए सम्मेलन में भाग नहीं लिया था कि वह अपने नए मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं.