scorecardresearch
 

दक्षिणी सूडान में सेना ने 130 विद्रोहियों को मार गिराया

दक्षिणी सूडान में सेना ने पिछले दो दिनों में 130 विद्रोहियों को मार गिराया है. दक्षिणी सूडान के अपर नील राज्य में सेना ने झड़प के दौरान पिछले दो दिनों में 130 विद्रोहियों को मार गिराया.

Advertisement
X
sudan peoples liberation army
sudan peoples liberation army

दक्षिणी सूडान में सेना ने पिछले दो दिनों में 130 विद्रोहियों को मार गिराया है. दक्षिणी सूडान के अपर नील राज्य में सेना ने झड़प के दौरान पिछले दो दिनों में 130 विद्रोहियों को मार गिराया.

इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार और विद्रोहियों के बीच शांति वार्ता भंग होने के बाद से यह अब तक के सबसे बड़े हिंसक झड़पों में से एक माना जा रहा है. दक्षिणी सूडान की सेना के प्रवक्ता फिलिप ऑगर ने बताया कि विद्रोही पूर्व उप राष्ट्रपति रीक माचर के विश्वासपात्र थे.

फिलिप के अनुसार, "रीक माचर से संबद्ध विद्रोही ताकतों ने अपर नील राज्य में रेंक कस्बे के पास सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की चौकियों पर हमला किया, जहां हमारे सुरक्षा बलों ने उनका सामना किया. दो दिनों की लड़ाई के बाद हमने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया."

प्रवक्ता ने बताया कि इस संघर्ष के दौरान कुल 14 सैनिकों की जान गई है, जबकि 17 अन्य जख्मी हुए हैं.

उन्होंने बताया कि सेना के जवान अब भी इलाके में गश्त कर रहे हैं और उन विद्रोही ताकतों की खोज में जुटे हैं, जो सुदूर इलाकों में भाग गए हैं. जिन इलाकों में ये विद्रोही भागे हैं, वहां तेल के महत्वपूर्ण कुएं हैं.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement