सूडान में हुए ऐतिहासिक जनमत संग्रह के नतीजों से साफ हो गया है कि दक्षिण सूडान को दुनिया का सबसे नया देश बनाने के लिए 98.93 फीसदी वोट पड़े.
राजधानी खारतूम में घोषित नतीजों में दिखाया गया कि 3,837,406 मतदाताओं में से महज 44,888 यानी 1.17 प्रतिशत ने उत्तर सूडान के साथ दक्षिण को बनाए रखने के पक्ष में मतदान किया.
दक्षिण सूडान जनमत संग्रह आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम खलील ने कहा ‘जनमत संग्रह सही, दोषरहित और पारदर्शी था और नतीजों पर हमें कोई शक नहीं है.’