scorecardresearch
 

'दक्षिण सूडान में बंदूधारियों ने की 40 की हत्या'

दक्षिण सूडान ने खार्तूम सरकार के पूर्व सदस्यों पर एक हमले में 40 से अधिक लोगों की हत्या करने वाले बंदूकधारियों को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप लगाया.

Advertisement
X

दक्षिण सूडान ने खार्तूम सरकार के पूर्व सदस्यों पर एक हमले में 40 से अधिक लोगों की हत्या करने वाले बंदूकधारियों को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप लगाया. उधर, संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि दोनों पक्षों के बीच तनाव क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा साबित हो सकती है.

ताजा हिंसा के बाद नये राष्ट्र दक्षिण सूडान के गृह मंत्री एलीसन मनानी मगाया ने कहा कि एकीकृत राज्य का एक आतंकवादी समूह वर्राप राज्य में घुस गया और एक शिविर में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया जिसमें 40 से अधिक लोग मारे गये.

दशकों के युद्ध के बाद जुलाई में सूडान से शांतिपूर्ण तरीके से दक्षिण सूडान अलग हुआ था लेकिन तभी से दोनों देश एक दूसरे पर विद्रोही संगठन को उकसाने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement