scorecardresearch
 

बंगाल में अश्लील वीडियो शूट से इनकार करने पर महिला को 6 महीने तक बंधक बनाकर टॉर्चर किया, आरोपी मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक मां-बेटे पर एक महिला को 6 महीनों तक बंधक बनाकर यातना देने का आरोप है. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अश्लील वीडियो शूट करने और बार डांसर के तौर पर काम करने से मना कर दिया था. पुलिस ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
आरोपी श्वेता खान
आरोपी श्वेता खान

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां-बेटे पर एक महिला को महीनों तक बंधक बनाकर यातना देने का आरोप लगा है. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अश्लील वीडियो शूट करने और बार डांसर के तौर पर काम करने से मना कर दिया था. कथित तौर पर उसे नौकरी दिलाने के बहाने ले जाया गया और करीब 6 महीने तक अपने फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया. पुलिस ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में सियासत भी गरमा गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 24 परगना जिले के पानीहाटी की रहने वाली महिला पहले एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी. दावा है कि कंपनी में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात हावड़ा जिले के रहने वाले आर्यन खान नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उसे ज्यादा इनकम वाली अच्छी नौकरी का प्रस्ताव दिया. पीड़िता के परिवार ने दावा किया कि जब वह नौकरी पाने के लिए हावड़ा आई, तो आरोपियों ने उसे हावड़ा जिले के डोमजुर स्थित फ्लैट में अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा. पीड़िता के परिवार का आरोप है कि उसे कथित तौर पर आर्यन खान और उसकी मां श्वेता ने अश्लील वीडियो शूट करने और बार डांसर के रूप में काम करने की पेशकश की.

भयंकर यातनाएं और जानलेवा हमला

जब पीडिता ऐसा करने से इनकार किया तो उसे मां-बेटे ने प्रताड़ित किया. परिवार ने आरोप लगाया कि श्वेता और उसके बेटे अरियन ने उसे घर में बंद कर दिया और उसे कई दिनों तक खाना भी नहीं दिया, उसे लोहे की रॉड से पीटा और उसके हाथ, पैर और दांत तोड़ दिए. आरोप है कि पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में भी लोहे की रॉड डालने की भी कोशिश की. एक रिश्तेदार ने बताया कि उसे बार डांसर और पोर्न शूट के अलावा अनजान पुरुषों के साथ जाने के लिए भी मजबूर किया जा रहा था. मना करने पर ही क्रूर यातनाएं शुरू हुईं. महीनों तक प्रताड़ित होने के बाद पीड़िता किसी तरह वहां से भाग आई. घायल महिला सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती है. 

Advertisement

आरोपी मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस के अनुसार पीड़िता परिवार द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने श्वेता और आर्यन खान के हावड़ा स्थित घर पर छापा भी मारा, लेकिन वे वहां नहीं मिले. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वे फिलहाल फरार हैं. पीड़िता की मां ने बताया कि आर्यन की मां श्वेता खान ही उनकी बेटी को सबसे ज्यादा टॉर्चर करती थी. उन्होंने मांग की है कि दोषियों को ऐसी सजा मिले जिससे यह एक मिसाल बने और ऐसी घटना किसी और लड़की के साथ न हो.

मुझे रॉड से पीटा गयाः पीड़िता

पीड़िता के एक अन्य परिजन ने दावा किया है कि उनकी बेटी को इतनी बुरी तरह पीटा गया है कि वह अब सीधी खड़ी भी नहीं हो सकती. उसे सिर, कमर और पैरों सहित शरीर के हर हिस्से पर लोहे की छड़ों से पीटा गया था. उसे सिगरेट के बट से जलाया गया था. वहीं, पीड़िता ने कहा कि मेरे पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. उन्होंने मुझे लोहे की रॉड से पीटा, ये सब 5  महीने तक चलता रहा.

इलाके के प्रभावशाली नागरिक हैं आरोपी 

सूत्रों का कहना है कि आरोपी श्वेता ने अपने बेटे आर्यन के साथ मिलकर इशारा एंटरटेनमेंट नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. उन्होंने 2021 में अपने प्रोडक्शन हाउस का एक यूट्यूब चैनल भी खोला था. हालांकि पिछले 4 साल में उनके चैनल पर केवल 11 म्यूजिक वीडियो ही अपलोड किए गए हैं. सूत्रों का दावा है कि ऐसा लगता है कि वे प्रोडक्शन हाउस के पीछे एक पोर्नोग्राफी रैकेट में शामिल थे. ये भी पता चला है कि आर्यन और उसकी मां श्वेता खान इलाके में काफी प्रभावशाली थे. क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि आर्यन उन लोगों के खिलाफ पुलिस में झूठी शिकायतें दर्ज करवाता था जो किसी भी मुद्दे पर उनका विरोध करते थे. आर्यन और उसकी मां जिस फ्लैट में रहते थे, कथित तौर पर उसका किराया लंबे समय से नहीं दिया गया था. स्थानीय निवासियों ने बताया कि श्वेता को स्थानीय क्षेत्र में फुलटुशी बेगम के नाम से जाना जाता था और वह पेशे से बार डांसर थी.

Advertisement

फरार हैं आरोपी मां-बेटे

पुलिस ने उनके खिलाफ खरदाहा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. प्रोडक्शन हाउस और मां-बेटे की भूमिका की जांच की जा रही है. शनिवार दोपहर को पुलिस ने आरोपी आर्यन के घर पर छापा मारा था. लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. आरोपी मां-बेटे फरार हैं. 

आरोपी के TMC नेताओं के साथ कनेक्शनः बीजेपी

इस मामले पर भाजपा नेता प्रियंका टिबरवाल ने कहा कि आरोपी की टीएमसी नेताओं के नजदीकियां हैं, उसकी कई टीएमसी नेताओं के साथ तस्वीरें हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी की तीन शादियां हो चुकी हैं. आरोपी की एक पत्नी ने आत्महत्या की थी या उसका मर्डर हुआ था ये साफ नहीं है. इसकी जांच नहीं हुई. उन्होंने कहा कि टीएमसी आरोपी को संरक्षण दे रही थी. उन्होंने कहा बंगाल में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. इसके बावजूद इस केस में अभी तक कोई जांच नहीं की गई. बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement