scorecardresearch
 

VIDEO: जलेबी का ठेला हटाने पर बवाल! चेयरमैन के खिलाफ धरने पर बैठे BJP सभासद, रोते हुए बयां किया अपना दुखड़ा

अमरोहा में जब चेयरमैन ने जलेबी का ठेला हटवाने के लिए नगर पालिका की टीम भेजी तो बीजेपी के सभासद बीच चौराहे धरने पर बैठ गए. इतना ही नहीं उन्होंने रोते हुए चेयरमैन पर कई गंभीर आरोप भी लगा दिए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
अमरोहा: धरने पर बैठे बीजेपी सभासद
अमरोहा: धरने पर बैठे बीजेपी सभासद

यूपी के अमरोहा में जब चेयरमैन ने जलेबी का ठेला हटवाने के लिए नगर पालिका की टीम भेजी तो बीजेपी के सभासद बीच चौराहे धरने पर बैठ गए. इतना ही नहीं उन्होंने रोते हुए चेयरमैन पर राम मंदिर के पोस्टर फाड़ने जैसे गंभीर आरोप भी लगा दिए. बीच सड़क इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देख लोग हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, पूरा मामला अमरोहा के गजरौला का है. जहां सड़क किनारे जलेबी का ठेला हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम को रोकने के लिए सभासद महोदय बीच चौराहे धरने पर बैठ गए. फिर रो-रो कर अपनी नगर पालिका की महिला चेयरमैन पर आरोप लगाने. बसपा चेयरमैन दलित समाज से हैं, जबकि बीजेपी सभासद जाट समाज से हैं.  

नगर पालिका गजरौला के सभासद का नाम दिले चौधरी है, जिनका वीडियो चर्चा में है. वीडियो में दिले चौधरी आरोप लगाते हैं कि चेयरमैन उनके वार्ड में कोई काम नहीं होने देतीं. गरीब का ठेला हटवाने के लिए टीम तक भेज दी. हमारे आदमियों को परेशान किया जा रहा है. उनके ऊपर अत्याचार हो रहा है. लोकसभा चुनाव के लिए साजिश रची जा रही. लेकिन चुनाव तो मोदी जी ही जीतेंगे. 

दिले चौधरी के मुताबिक, हमें धरना देने की कोई खुशी नहीं है. हम धरना इसलिए दे रहे हैं कि क्योंकि ठेले वाला जो बेचारा नाले के पीछे था उसे भी हटाया जा रहा है. उनके साथ बदसलूकी की गई. इतना अत्याचार हमारे और हमारे लोगों के साथ किया जाएगा तो कौन सहेगा. कहो तो सभासदी छोड़ दें. 

Advertisement

वहीं, सभासद के साथ धरने पर बैठे एक और शख्स देवेश ने कहा कि गरीब आदमी का नाले पर ठेला था. वह उसपर जलेबी बेच रहा था. नगर पालिका के कर्मचारियों ने उससे बदतमीजी की. उसका सामान बिखेर दिया. पूछने पर बोले कि चेयरमैन साहब का आदेश है, यह ठेला हटेगा. इसपर मैंने कहा कि आखिर गरीब आदमी का ठेला अकेले क्यों हटेगा? अगर अतिक्रमण हटाया जाए तो पूरे शहर का हटाइए, नहीं तो जैसा है वैसे ही रहने दो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement