scorecardresearch
 

टोंटी वाला चोर... इस शहर में घर का कीमती सामान छोड़ सभी टोंटियां चोरी, वारदात से पुलिस भी हैरान

यूपी के गाजियाबाद से चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एसबीआई बैंक के एक रिटायर्ड एजीएम राजनगर के सेक्टर-13 में रहते हैं. वो इंदिरापुरम स्थित अपनी बेटी के घर गए हुए थे. 4 दिन बाद जब वापस लौटे तो घर का नजारा देखकर हैरान रह गए.

Advertisement
X
गाजियाबाद में चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात.
गाजियाबाद में चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात.

यूपी में गाजियाबाद के पॉश इलाके में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर की दीवार फांदकर, दरवाजे और ताले तोड़कर घुसे चोरों ने घर में रखे कीमती सामान को न चुराकर केवल टोंटियों को ही निशाना बनाया. जब इसकी शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वो भी हैरान रह गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश कर रही है. उधर, चोरी की ये घटना सुर्खियों में बनी हुई है.

दरअसल, एसबीआई बैंक के रिटायर्ड एजीएम एसके जैन राजनगर के सेक्टर-13 में रहते हैं. वो इंदिरापुरम स्थित अपनी बेटी के घर गए हुए थे. 4 दिन बाद जब वापस लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था. इस पर उन्हें चोरी का शक हुआ. जब वो घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि घर के अंदर तोड़फोड़ की गई थी.

toti chori in ghaziabad

घर का नजारा देख आश्चर्यचकित रह गई पुलिस

इसके बाद वो उस वक्त हैरान रह गए जब देखा कि घर का सब सामान मौजूद था सिवाय टोंटियों के. बाथरूम, वाश बेसिन, शॉवर, गीजर व अन्य जगह लगी टोंटियां गायब थीं. पीड़ित बुजुर्ग ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम भी घर का नजारा देखकर आश्चर्यचकित रह गई. 

toti chori in ghaziabad

चोरों ने किसी सामान को हाथ तक नहीं लगाया

Advertisement

घर में काफी बेशकीमती सामान भी रखा हुआ था. मगर, चोरों ने किसी सामान को हाथ तक नहीं लगाया. वो केवल टोंटियां ही अपने साथ ले गए.

toti chori in ghaziabad

चोरी की इस वारदात की खबर जैसे ही इलाके के लोगों को लगी तो वो भी हैरान रह गए. फिलहाल इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर कवि नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement