scorecardresearch
 

UP: घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों पर सियारों के झुंड ने किया हमला, दो महिला समेत चार घायल, एक सियार की मौत

यूपी के बांदा जिले के बरेहटा गांव में जंगली सियारों के हमले से चार लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से एक सियार को मार डाला और कुछ भाग निकले. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू की और गांव में सावधानी बरतने की सलाह दी है. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

Advertisement
X
सियारों के झुंड ने ग्रामीणों पर किया हमला
सियारों के झुंड ने ग्रामीणों पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी तहसील के बरेहटा गांव में जंगली सियारों ने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है. गांव के बाहर घर के सामने सो रहे चार लोगों पर छह सियारों के झुंड ने हमला किया. इस हमले में दो महिलाओं समेत चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से एक सियार को मार डाला, जबकि बाकी सियार जंगल की ओर भाग निकले.

यह घटना शनिवार रात की है, जब गांव के भोलू, लोचन, उर्मिला और भोलू की पत्नी अपने घर के बाहर सो रहे थे. देर रात लगभग छह सियारों का झुंड बस्ती में घुस आया और घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया. ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और एक सियार को घेरकर मार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. 

सियारों के झुंड ने ग्रामीणों पर किया हमला 

मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने सियार होने की पुष्टि की. बांदा के डीएफओ अरविंद कुमार ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने पर पुष्टि हुई कि हमलावर सियार थे, न कि भेड़िये. साथ ही उन्होंने बताया कि बरेहटा गांव के पास जंगल और यमुना नदी होने की वजह से ऐसे जंगली जानवर गांव में आ सकते हैं.

Advertisement

वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा

वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वन विभाग ने गांव के लोगों को रात में सतर्कता बरतने और बाहर सोने से बचने की सलाह दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement