scorecardresearch
 

Mami Bhanja Love Story: तीन बच्चों को छोड़ भांजे के साथ फरार हुई मामी, पीड़ित पति पहुंचा SSP ऑफिस

मुजफ्फरनगर में एक पति अपनी पत्नी की बरामदगी के लिए SSP ऑफिस पहुंचा. उसका आरोप है कि पत्नी अपने भांजे मोनू के साथ प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई है. पुलिस का कहना है कि महिला अपनी मर्जी से मोनू के साथ रह रही है. पति को अपनी जान का खतरा है और वह बच्चों के लिए पत्नी की वापसी चाहता है.

Advertisement
X
पत्नी की बरामदगी के लिए SSP ऑफिस पहुंचा युवक
पत्नी की बरामदगी के लिए SSP ऑफिस पहुंचा युवक

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक पति अपनी पत्नी की तलाश में SSP कार्यालय पहुंचा. पीड़ित पति सोनू का आरोप है कि उसकी पत्नी रीता अपने ही भांजे मोनू के साथ प्रेम संबंधों के चलते फरार हो गई है और तीन बच्चों को छोड़ चुकी है.

जानकारी के मुताबिक जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव निवासी सोनू की शादी 2013 में खतौली कोतवाली के गलोपुर तल्हेड़ी गांव निवासी रीता से हुई थी. शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हुए. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 19 मार्च को रीता अचानक घर से गायब हो गई.

भांजे के साथ भागी मामी

सोनू ने पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की जांच में पता चला कि रीता अपने पति के भांजे मोनू के साथ मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के रप्पन गांव में रह रही है. पुलिस ने दोनों को बरामद किया, लेकिन रीता बालिग होने के चलते अपनी मर्जी से मोनू के साथ रहने लगी.

अब पीड़ित सोनू ने SSP से गुहार लगाई है, उसका कहना है कि रीता ने फोन पर धमकी दी है कि उसका पीछा न करे वरना अंजाम बुरा होगा. सोनू को अपनी जान का खतरा है और वह चाहता है कि बच्चों की खातिर रीता घर लौट आए.

Advertisement

पीड़ित पति ने SSP से लगाई मदद की गुहार

सोनू का कहना है कि रीता घर से 40 हजार रुपये, जेवर और एक बच्ची को लेकर गई थी. वह चाहकर भी पत्नी से संपर्क नहीं कर पा रहा क्योंकि उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement