scorecardresearch
 

लखनऊ: थूकने के बाद लोगों को देता था दूध, घर के CCTV में कैद हुई करतूत- Video

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूध में थूकने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दूधिया दूध में थूक कर लोगों को देता था. उसकी यह करतूत एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement
X
थूककर दूध देते दुधिया की करतूत सीसीटीवी में कैद
थूककर दूध देते दुधिया की करतूत सीसीटीवी में कैद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूध में थूकने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दूधिया दूध में थूक कर लोगों को देता था. उसकी यह करतूत एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. वहीं, मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हमने वीडियो देख लिया है और इसी वीडियो के आधार पर पुलिस में तहरीर दे दी है.

जानकारी के मुताबिक नाम बदलकर और पहचान छुपाकर पप्पू नाम का व्यक्ति दूध देने का काम कर रहा था. जिसपर आरोप है कि वह दूध में थूकता था और फिर वही दूध लोगों को देता था. इस पूरे मामले को लेकर हिंदू महासभा ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. दूध में थूकते हुए आरोपी का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. 

यह भी पढ़ें: मेरठ में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, सामने आया था होटल का वीडियो

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. जिस युवक पर दूध में थूककर देने का आरोप लगा है, उसका नाम मोहम्मद शरीफ है. हालांकि, वह अपना नाम लोगों को पप्पू बताता था. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी घर के बाहर दूध का डिब्बा लेकर खड़ा है. 

Advertisement

वहीं, दूध देने से पहले उसने डिब्बे का ढक्कन खोला और उसमें थूक दिया. इसके बाद डिब्बे को फिर ढक्कन से बंद कर दिया और दूध को संबंधित परिवार को दे दिया. इस पूरे मामले में को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हम लोगों ने थाने में तहरीर दे दी है. ये पूरा का पूरा मामला थूक जिहाद का है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement