scorecardresearch
 

Noida: जैसे ही लंच कर उठे घरवाले, धड़ाम से छत का प्लास्टर गिरा नीचे, लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी के फ्लैट का VIDEO

Noida News: प्लास्टर इतनी तेजी और ज्यादा मात्रा में गिरता है कि नीचे रखी हुई मेज क्षतिग्रस्त हो जाती है. आवाज सुनकर घर मालिक दौड़कर आया तो मंजर देख उसके होश उड़ गए.

Advertisement
X
नोएडा: छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिरा
नोएडा: छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिरा

सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसाइटी के फ्लैट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कमरे की छत का प्लास्टर गिरता हुआ दिख रहा है. गनीमत रही कि घटना के वक्त कमरे में कोई नहीं था. जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया. फ्लैट मालिक ने इसको लेकर चिंता जताई है. वहीं, इस सोसाइटी के लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं. 

दरअसल, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी का है. जहां 1 फरवरी को टॉवर नंबर 16 के एक फ्लैट की छत का प्लास्टर अचानक से गिरने लगा. प्लास्टर इतनी तेजी और ज्यादा मात्रा में गिरता है कि नीचे रखी हुई मेज क्षतिग्रस्त हो जाती है. आवाज सुनकर घर मालिक दौड़कर आया तो मंजर देख उसके होश उड़ गए. उसने कहा कि अगर कोई बैठा होता तो प्लास्टर उसके सिर पर गिरता. 

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे फ्लैट के अंदर अचानक से छत का प्लास्टर नीचे गिर जाता है. इससे नीचे रखी मेज क्षतिग्रस्त हो जाती है. प्लास्टर गिरने की आवाज सुनकर घरवाले घबराकर अपने कमरों से बाहर आ जाते हैं. आंखों के सामने फ्लैट की ऐसी हालत देखकर वो सन्न रह जाते हैं. 

मोहम्मद वकार नाम के यूजर ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं और मेरे बच्चे कुछ समय पहले ही उस टेबल पर बैठकर लंच कर रहे थे. जैसे ही वहां से उठकर दूसरे कमरे में गए. अचानक से छत का एक हिस्सा (प्लास्टर) नीचे गिर गया. हमारे परिवार के सभी लोग घबरा गए. 

Advertisement

वहीं, इस सोसाइटी के लोगों का कहना है कि हम लोगों ने करोड़ों रुपए खर्च करके यहां पर फ्लैट लिए लेकिन लगातार परेशानियां सामने आ रही हैं. प्लास्टर छूटने और प्लास्टर गिरने की घटनाएं आम हो चुकी हैं. लगता है कि इस सोसाइटी को बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी वजह से आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं. गनीमत रही कि जब प्लास्टर नीचे गिरा तो उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था.  अगर कोई व्यक्ति या बच्चा नीचे बैठा होता तो उसको गंभीर चोट आ सकती थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement