ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र अंतर्गत सादुल्लापुर गांव में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पारिवारिक कारणों के चलते पति पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. इस घटना में पति और पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.
मृतकों की पहचान प्रयागराज निवासी श्रवण कुमार और उनकी पत्नी के रूप में हुई है. श्रवण कुमार नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे. वह पिछले करीब 8 से 10 वर्षों से सादुल्लापुर गांव में मकान बनाकर पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे.
दंपति ने तीन मासूम बच्चों के साथ खाया जहर
जानकारी के अनुसार, रात को परिवार ने साथ में खाना खाया और सो गया. सुबह जब काफी देर तक घर में कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोगों को शक हुआ. लोगों ने घर में जाकर देखा तो पति पत्नी बेड पर मृत अवस्था में पड़े थे और उनके मुंह से जहर निकल रहा था. वहीं तीनों बच्चे पास में बेहोश हालत में मिले. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पति पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं तीनों बच्चों को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.
मृतक के साले अवध नारायण ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी बहन और जीजा की तबीयत खराब है. जब वह मौके पर पहुंचे तो एंबुलेंस उन्हें अस्पताल ले जा रही थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि परिवार में किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया था और आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
थाना प्रभारी ईकोटेक थर्ड ने बताया कि इस घटना में दंपति के तीन बच्चे भी जहर के संपर्क में आ गए थे. बच्चों की पहचान वैष्णवी, वैभव और लाडो के रूप में हुई है. बच्चों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस पारिवारिक क्लेश और आर्थिक तंगी समेत सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)