scorecardresearch
 

जिसे दामाद बनाना था, उसी के साथ भागी सास.. अब घर लौटकर बताई फरार होने की हैरान करने वाली वजह!

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से रिश्तों की मर्यादा को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 44 वर्षीय महिला अपनी ही बेटी के पुराने मंगेतर के साथ फरार हो गई. मामला तब उजागर हुआ, जब महिला 27 अप्रैल को अचानक लापता हो गई और परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस ने महिला को बस्ती जिले से बरामद कर लिया है, जहां उसने बताया कि वह मानसिक तनाव में थी और अब वापस घर जाना चाहती है.

Advertisement
X
जिसे दामाद बनाना था, उसी से हुआ अफेयर. (सांकेतिक तस्वीर, AI Generated)
जिसे दामाद बनाना था, उसी से हुआ अफेयर. (सांकेतिक तस्वीर, AI Generated)

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया. यहां एक महिला अपनी ही बेटी के मंगेतर के साथ प्रेम संबंध में पड़कर घर छोड़कर चली गई थी. पुलिस ने 27 अप्रैल को लापता हुई इस 44 वर्षीय महिला को बस्ती जिले से बरामद कर उसके पति को सौंप दिया है.

यह अजीबो-गरीब प्रेम कहानी गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र की है. यहां 44 वर्षीय महिला की बेटी की शादी बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के युवक से तय हुई थी. कुछ कारणों से यह रिश्ता टूट गया था और दोनों परिवारों के बीच संवाद भी खत्म हो गया था, लेकिन इसी दौरान महिला और उसकी बेटी के मंगेतर के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई. धीरे-धीरे घंटों लंबी बातचीत होने लगी.

परिवार को इस रिश्ते की भनक तक नहीं लगी. बेटी की शादी टूटने के बाद भी महिला ने उस युवक से बात जारी रखी और 27 अप्रैल को वह अचानक घर छोड़कर उसी युवक के साथ चली गई.

यह भी पढ़ें: दामाद के साथ शादी की जिद पर अड़ गई सास, 7 साल के बेटे को भी देख नहीं पसीजा मां का दिल 

Advertisement

जब महिला घर से लापता हुई, तो परिवार वाले सन्न रह गए. रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में खोजबीन करने के बाद जब महिला का कुछ पता नहीं चला, तो उसके पति ने खोड़ारे थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

गोंडा पुलिस ने जब सर्विलांस और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर खोजबीन की तो पता चला कि महिला उस युवक के साथ बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में मौजूद है, जिससे उसकी बेटी की शादी तय हुई थी और टूट गई थी. दोनों को जब भनक लगी कि पुलिस उनकी तलाश कर रही है, तो दोनों घबरा गए. अंततः महिला खुद ही दुबौलिया थाने पहुंच गई और वहां पुलिस को अपनी पहचान बताई. इसके बाद बस्ती पुलिस ने गोंडा पुलिस को सूचना दी और खोड़ारे थाने की टीम महिला को लेकर गोंडा लौटी.

खोड़ारे थाने में पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसी कारण वह युवक के साथ चली गई थी. अब वह अपने पति के साथ घर वापस जाना चाहती है. अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि महिला को उसके पति को सौंप दिया गया है और आगे की वैधानिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement