scorecardresearch
 

नोएडा की पॉश सोसायटी में लंबे संघर्ष के बाद शुरू हुआ गंगाजल कनेक्शन, निवासियों ने ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत

नोएडा के एटीएस प्रिस्टीन सोसायटी के लोग पिछले दो साल से गंगाजल आपूर्ति के लिए बिल्डर से संघर्ष कर रहे थे. मगर, गंगाजल कनेक्शन नहीं मिल रहा था.इसके बाद सोसायटी के निवासियों और एओए की टीम ने खुद पैसे इकट्ठा करके नोएडा प्राधिकरण में पैसे जमा किए. इसके बाद सोमवार को गंगाजल कनेक्शन मिल गया.

Advertisement
X
ATS प्रिस्टिन सोसायटी को मिला गंगा जल कनेक्शन.
ATS प्रिस्टिन सोसायटी को मिला गंगा जल कनेक्शन.

नोएडा की एक पॉश सोसायटी में गंगाजल कनेक्शन मिल गया है. दो साल तक पीने के पानी के लिए संघर्ष करने के बाद सोमवार को सेक्टर-150 स्थित एटीएस प्रिस्टीन सोसायटी के निवासियों को नोएडा प्राधिकरण की मदद से कनेक्शन मिल गया. आज शाम करीब 7 बजे सोसायटी के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ गंगा आरती की और गंगाजल का स्वागत किया.

दरअसल, एटीएस प्रिस्टीन सोसायटी के लोग पिछले दो साल से गंगाजल आपूर्ति के लिए बिल्डर से संघर्ष कर रहे थे. मगर, गंगाजल कनेक्शन नहीं मिल रहा था. इसके बाद सोसायटी के निवासियों और एओए की टीम ने खुद पैसे इकट्ठा करके नोएडा प्राधिकरण में पैसे जमा किए. इसके बाद सोमवार को गंगाजल कनेक्शन मिल गया.

ये भी पढ़ें- UP: 17 वर्षों से अटकी गंगा जल परियोजना को मिली हरी झंड़ी, ग्रेटर नोएडा के लोगों को मिलेगी राहत

गंगाजल कनेक्शन शुरू होने पर सोसायटी के निवासियों ने जश्न मनाया. सभी ने एक-दूसरे को चंदन का तिलक लगाया और ढोल-नगाड़े बजाए. वहीं, सोसायटी के बुजुर्गों ने पूजा और गंगा आरती की. साथ ही गंगाजल आपूर्ति का स्वागत किया. सोसायटी के निवासियों और एओए की टीम ने कहा कि आज हम बहुत खुश हैं. हम कई सालों से गंगाजल के लिए लड़ रहे थे.

Advertisement
सोसायटी के निवासियों ने जश्न मनाया.
सोसायटी के निवासियों ने जश्न मनाया.

इसके बाद हमने बिल्डर से लड़ना बंद कर दिया. फिर खुद पैसे इकट्ठे करके नोएडा अथॉरिटी में जमा करवा दिए और सोसायटी को गंगाजल का कनेक्शन दिलवा दिया. हम नोएडा एनसीआर की दूसरी सोसायटी से कहना चाहते हैं कि जहां अभी तक गंगाजल नहीं मिला है, वो बिल्डर से लड़ना बंद करके खुद पैसे इकट्ठे करके गंगाजल का कनेक्शन ले लें. बाद में बिल्डर से लड़ते रहें. बिल्डर से लड़ाई की वजह से ही गंगाजल नहीं मिल पा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement