scorecardresearch
 

महोबा: मकान विवाद में भांजे ने की मामा-मामी पर फायरिंग, मारपीट और पथराव भी हुआ, तीन घायल

महोबा जिले के कैथोरा गांव में पारिवारिक मकान विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. भांजे ने मामा और मामी पर फायरिंग कर दी, जिससे मामी को गोली लग गई. मारपीट और पथराव में मामा समेत एक युवती भी घायल हुई है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर चार लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के कैथोरा गांव में पारिवारिक मकान विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. गुरुवार को मामा और भांजे के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि भांजे नीरज राजपूत ने मामा श्याम सिंह और मामी शिवकली पर फायरिंग कर दी. इस घटना में 40 वर्षीय शिवकली को गोली लगने से घायल हो गई. इसके अलावा श्याम सिंह और नीरज की बहन वर्षा (18) भी झगड़े में घायल हुईं. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पथराव और फायरिंग का नजारा साफ देखा जा सकता है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, मकान के कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से रंजिश चल रही थी.

मकान विवाद में हुई फायरिंग 

श्याम सिंह के पुत्र मनोज ने आरोप लगाया कि नीरज चार दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा है और उसने मकान पर कब्जे को लेकर विवाद करते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष के वीर सिंह ने कहा कि विवादित मकान उनका है और मारपीट की शुरुआत श्याम सिंह के परिवार ने की.

घटना की सूचना मिलते ही अजनर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर भेजा.  डॉक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement