scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश के झांसी में बंद कार में मिला युवक का शव, दम घुटने से मौत की आशंका

झांसी के मौरानिपुर में एक लावारिस कार के अंदर युवक जसप्रीत सिंह का शव मिला. कार में एक खाली शराब की बोतल भी मिली. प्राथमिक जांच में दम घुटने से मौत की आशंका है. मृतक के परिजनों के मुताबिक, जसप्रीत घरेलू विवाद के बाद घर से निकला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि वह खजुराहो रोड कैसे पहुंचा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मौरानिपुर क्षेत्र में एक कार के अंदर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस के अनुसार शनिवार को बड़ियाबैर चौराहा, खजुराहो रोड के पास एक लावारिस कार खड़ी होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जो में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मौरानिपुर सर्किल अधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर कार के ड्राइवर सीट पर एक युवक मृत अवस्था में पाया गया. कार अंदर से लॉक थी और उसमें एक खाली शराब की बोतल भी बरामद हुई.

यह भी पढ़ें: झांसी: विवाहिता ने ससुराल के बाहर किया अनशन, घर में ताला डालकर फरार हुए ससुरालवाले

प्राथमिक जांच में युवक की मौत दम घुटने के कारण होने की आशंका जताई गई है. पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के डबरा निवासी जसप्रीत सिंह (30) के रूप में की है.

परिजनों के अनुसार, जसप्रीत ने घरेलू विवाद के चलते घर छोड़ दिया था. हालांकि, अधिकारी ने बताया कि वह डबरा से लगभग 150 किलोमीटर दूर झांसी के खजुराहो रोड तक कैसे पहुंचा, इस पर पुलिस जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झांसी: करंट की चपेट में आने से मां और दो बेटों की मौत, खेत में पानी लगाने के दौरान टूटकर गिर गया था बिजली का तार

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement