scorecardresearch
 

Bijnor: 23 साल के लड़के ने देसी जुगाड़ से बनाया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, माइलेज कर देगा हैरान, VIDEO

युवक ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर तैयार किया है, जो एक बार चार्ज करने पर बढ़िया माइलेज दे रहा है. इस ट्रैक्टर को बनाने में उसने लकड़ी और लोहे का इस्तेमाल किया है. 

Advertisement
X
बिजनौर: देसी जुगाड़ से बना ट्रैक्टर
बिजनौर: देसी जुगाड़ से बना ट्रैक्टर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवक ने ऐसा कारनामा किया कि अब उसकी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो रहा है. लोग उसके देसी जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, युवक ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर तैयार किया है, जो एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर का माइलेज दे रहा है. इस ट्रैक्टर को बनाने में उसने लकड़ी और लोहे का इस्तेमाल किया है. 

इस अनोखे ट्रैक्टर को तैयार करने वाले युवक का नाम अली कुमैल है. उसकी उम्र महज 23 साल है. वह एसी रिपेयरिंग का काम करता है. रिपेयरिंग के दौरान ही उसके दिमाग में देसी जुगाड़ से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने का आइडिया आया. जिसके बाद उसने अपनी कमाई से पैसे बचाना शुरू किया और ट्रैक्टर के लिए पार्ट्स जुटाने लगा. 

अली कुमैल ने लकड़ी और लोहे का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाया है. ट्रैक्टर को चलाने के लिए उसने चार चार्जिंग बैटरी का इस्तेमाल किया है. ट्रैक्टर में लिथियम-आयन बैटरी प्रयुक्त की गई  है. जब 'आज तक' ने उससे पूछा कि बैटरी चार्जिंग में कितना समय लगता है और एक बार चार्ज करने पर कितना चलती है? तो कुमैल ने बताया कि 2-4 घंटे में बैटरी चार्ज हो जाती है. एक बार चार्ज पर 60 किलोमीटर तक ट्रैक्टर चलता है.  

Advertisement

ट्रैक्टर निर्माण की लागत के बारे में अली कुमैल ने बताया- मैंने इस ट्रैक्टर के निर्माण पर 50 हजार खर्च किए हैं. जॉब के दौरान जो पैसे मिलते थे उन्हीं पैसों को बचाकर ट्रैक्टर के लिए पार्ट्स, बैटरी आदि का जुगाड़ किया. 

किसान ने कबाड़ और बाइक से बनाया ट्रैक्टर

कुछ समय पहले इसी तरह महाराष्ट्र के बीड़ में रहने वाले किसान बप्पासाहेब डावकर ने कबाड़ की मोटरसाइकिल को जोड़कर एक मिनी ट्रैक्टर बनाया. जो उन्हें खेती करने में काफी मददगार साबित हुआ. इस ट्रैक्टर की मदद से खेती, बुआई, छिड़काव जैसे काम आसानी से हो रहे हैं. इस किसान की बाइक का यह जुगाड़ पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बारामती कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी में हर किसी का ध्यान इस ट्रैक्टर की तरफ गया था.

किसान बप्पासाहेब डावकर ने बताया कि एक पुरानी स्प्लेंडर बाइक का पीछे का टायर हटाकर वहां पर हल और बुआई की सामग्री के लिए जुगाड़ किया. इसके अलावा बाइक के दो टायरों को जोड़कर बाइक से मिनी ट्रैक्टर का रूप दिया. साथ ही धूप से बचने के लिए एक शेड भी लगाया. 

बाइक के इंजन में रिवर्स गियर का भी सिस्टम लगाया. तीन पहिये होने के कारण इस ट्रैक्टर को असानी से कहीं भी मोड़ा जा सकता है. बप्पासाहेब डावकर का कहना है कि एक लिटर पेट्रोल से एक एकड़ तक फसलों का कल्टीवेशन, छिड़काव और बुवाई की जा सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement