scorecardresearch
 

अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने बढ़ाई दूध की कीमतें, जानें कितनी की बढ़ोतरी

मदर डेयरी, अमूल और ज्ञान दूध के बाद अब लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. शनिवार से लागू हुए इस फैसले के अनुसार, आधा लीटर और एक लीटर की पैकिंग पर एक-एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह निर्णय लागत बढ़ने के कारण लिया गया है.

Advertisement
X
 पराग का दूध भी हुआ महंगा
पराग का दूध भी हुआ महंगा

देशभर में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. अमूल और मदर डेयरी के बाद अब उत्तर प्रदेश की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी अपने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. यह नई दरें शनिवार से लागू कर दी गई हैं.

लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि दूध के उत्पादन, संग्रहण और वितरण की लागत में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाना पड़ा. अब फुल क्रीम दूध का एक लीटर पैक 68 रुपये से बढ़ाकर 69 रुपये कर दिया गया है, जबकि आधा लीटर का पैक 34 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये में मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Amul Milk Price Hike: अमूल दूध हुआ महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम, आज से देशभर में कीमतें लागू

सभी तरह का दूध हुआ महंगा

इसी तरह टोंड मिल्क की एक लीटर की कीमत 56 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये और आधा लीटर 28 से 29 रुपये कर दी गई है. स्टैंडर्ड दूध की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं.आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध अब 31 की बजाय 32 रुपये में मिलेगा. वहीं 5 लीटर वाले पैक की कीमत 280 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दी गई है.

Advertisement

इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने दूध उत्पादों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी, जिसका असर अब उत्तर भारत के राज्यों में दिखाई दे रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में दूध से बने अन्य उत्पादों जैसे दही, पनीर और घी की कीमतों में भी वृद्धि हो सकती है. यह आम उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement