scorecardresearch
 
Advertisement

Tejashwi Yadav Engagement: तेजस्वी की सगाई, Delhi में जुटा Lalu Yadav का परिवार

Tejashwi Yadav Engagement: तेजस्वी की सगाई, Delhi में जुटा Lalu Yadav का परिवार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की सगाई (Tejashwi Yadav Engagement) के लिए लालू यादव (Lalu Yadav) का पूरा परिवार दिल्ली (Lalu Yadav family In Delhi) पहुंचा हुआ है. तेजस्वी की सगाई (Tejashwi Engagement In Delhi) में परिवार के करीबी और कुछ खास लोग ही शामिल होंगे. ताया जा रहा है कि दिल्ली में आज या कल उनकी सगाई भी हो सकती है. पूरा लालू परिवार इस समय दिल्ली में है. तेजस्वी, तेज प्रताप लालू के साथ दिल्ली में हैं. वहीं, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी वहीं मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि सगाई में सिर्फ 50 खास रिश्तेदार शामिल होंगे.लालू यादव के 7 बेटी और 2 बेटे हैं. तेजस्वी यादव (32 साल) सबसे छोटे हैं. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement