बिहार में शराबबंदी पर तनातनी के बीच विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली हैं. इस मामले पर आरजेडी अब नीतीश सरकार को घेर रही है. खुद तेजस्वी यादव मौके पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ मिले मुद्दे को भुनाने में जुट गए. तेजस्वी यादव इस मामले में मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ कर चुके हैं कि वे शराबबंदी पर पीछे नहीं हटेंगे. हाल ही में उन्होंने सख्त लहजे में कहा था कि प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कोई भी समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा था, बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए जो भी करना पड़े, वो करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.