आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'बिहार में कितनी बहार' में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव शामिल हुए. तेजस्वी बोले- बीते विधानसभा चुनाव में हमारी हार में जीत थी. हमने चुनाव में जनता के सामने असल मुद्दे लेकर गए. लोगों ने इसका स्वीकार किया. लेकिन, वर्तमान में जो सरकार है वो 'चोर दरवाजे की सरकार' है. 2020 के चुनाव में जनता का जनादेश कुछ और था. और चुनाव आयोग का नतीजा वो कुछ और. नीतीश की पार्टी राज्य में तीसरी नंबर की पार्टी बन गई है. सभी सूचकांक में नीति आयोग के रिपोर्ट में बिहार पीछे से नंबर वन है. बिहार बर्बाद है क्योंकि नीतीश कुमार है. देखें वीडियो.
Leader of Opposition of Bihar Tejashwi Yadav joined the session 'Bihar Mein Kitni Bahar' of special program 'Agenda Aaj Tak event'. Tejashwi said- Bihar is ruined because of Nitish Kumar. At all the indices, Bihar is number one in the report of NITI Aayog from backside. Watch the video to know more.