scorecardresearch
 

'जीवन में जाने जाना...' अयोध्या के घाट पर महिला ने किया सेंसुअल डांस, भड़के लोग, VIDEO

Woman Made Reel in Ayodhya Ghat: ये जगह सरयू नदी के तट पर स्थित है. आमतौर पर लोग पवित्र घाट में आकर डुबकी लगाते हैं. लोग यहां आकर प्रार्थना करते हैं. मगर इस महिला ने यहां आकर रील बनाई. उसका वीडियो बाद में वायरल हो गया.

Advertisement
X
महिला ने अयोध्या में बनाई रील (तस्वीर- सोशल मीडिया)
महिला ने अयोध्या में बनाई रील (तस्वीर- सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया के इस दौर में, जब हर कोई रील बनाने के लिए एक से एक अतरंगी चीजें कर रहा हो.अयोध्या स्थित हर की पैड़ी से आए एक वीडियो ने बहस तेज कर दी है कि, क्या अब लोगों ने रील बनाने लिए आस्था से भी खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है? इंटरनेट पर अयोध्या का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें बॉलीवुड गाने पर डांस करती हुई एक महिला है. लोगों को महिला का ये अंदाज कतई पसंद नहीं आ रहा. वीडियो में महिला को सेंसुअल डांस मूव्स करते देखा जा सकता है. वो राम की पैड़ी घाट पर थिरकती दिख रही है.

आमतौर पर लोग पवित्र घाट में आकर डुबकी लगाते हैं. लोग यहां आकर प्रार्थना करते हैं. मगर इस महिला ने यहां आकर रील बनाई. उसका वीडियो बाद में वायरल हो गया. 

महिला बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और रानी मुखर्जी के गाने 'जीवन में जाने जाना' पर डांस करती दिख रही है. उसकी रील सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में महिला बालों को पानी में डालकर झटकती है. इसके बाद वो पानी को ऊपर की तरफ छलकाती है. फिर वो बॉलीवुड गाने पर सेंसुअल डांस स्टेप्स करने लगती है. वायरल वीडियो पर अयोध्या पुलिस ने एक्स पर रिप्लाई किया और बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई चल रही है. उसने कहा कि मामले में जांच की जाएगी. 

अयोध्या में पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है. बल्कि इससे पहले भी इसी तरह लोग यहां रील बनाते दिखे हैं. इस साल की शुरुआत में जून महीने की ही बात है, जब अयोध्या की सरयू नदी घाट से एक ऐसी ही घटना सामने आई थी.

Advertisement

'पानी में आग लगानी है' गाने पर एक लड़की को डांस करते हुए देखा गया था. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लोगों ने इस पर काफी हंगामा किया था. महिला की खूब आलोचना की गई थी. वहीं पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया था और लोगों को याद दिलाया कि धार्मिक और पूजा स्थलों में अनुचित रीलें बनाना अस्वीकार्य है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement