scorecardresearch
 

स्पर्म डोनर से प्यार करने के क्या-क्या हैं 'रिस्क', महिला ने बताई आपबीती

जर्मनी में 39 साल की एनिका और रियलिटी टीवी स्टार काइल गॉर्डी के बीच एक अनोखा रिश्ता शुरू हुआ. गॉर्डी, जो एक फेमस स्पर्म डोनर हैं.  एनिका से रियलिटी शो '90 डे फियंसे' के दौरान मिले थे. शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर ये प्यार में बदली, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता, एनिका को एहसास हुआ कि यह रिश्ता उनके लिए सही नहीं है.

Advertisement
X
जब महिला को हुआ स्पर्म डोनर से प्यार!( Image Credit-@kylegordy1234/@anikaphilipp90day
जब महिला को हुआ स्पर्म डोनर से प्यार!( Image Credit-@kylegordy1234/@anikaphilipp90day

जर्मनी में 39 साल की एनिका और रियलिटी टीवी स्टार काइल गॉर्डी के बीच एक अनोखा रिश्ता शुरू हुआ. गॉर्डी, जो एक फेमस स्पर्म डोनर हैं.  एनिका से रियलिटी शो '90 डे फियंसे' के दौरान मिले थे. शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर ये प्यार में बदली, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता, एनिका को एहसास हुआ कि यह रिश्ता उनके लिए सही नहीं है.

एनिका को तब गहरा धक्का लगा, जब उन्हें पता चला कि गॉर्डी ने उनसे मिलने से सिर्फ एक हफ्ते पहले ही किसी अन्य महिला को 'इन-पर्सन' स्पर्म डोनेशन दिया था. 'इन-पर्सन' स्पर्म डोनेशन का मतलब यह था कि गॉर्डी स्पर्म डोनेशन के लिए IVF या मेडिकल प्रक्रियाओं के बजाय व्यक्तिगत तौर पर, शारीरिक संबंध बनाकर महिलाओं को गर्भधारण में मदद करते थे.

यह बात एनिका के लिए अस्वीकार्य थी और इसने उनके रिश्ते पर गहरा प्रभाव डाला. एनिका ने कहा, 'शुरुआत में मुझे लगा कि वह लोगों की मदद के लिए यह काम कर रहे हैं. लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि वह इस काम की आड़ में अपनी अय्याशी कर रहे हैं'.

तहजीब की भी थी कमी

गॉर्डी की बुनियादी शिष्टाचार की कमी ने भी इस रिश्ते को और मुश्किल बना दिया. एनिका ने बताया कि गॉर्डी कभी कार का दरवाजा नहीं खोलते थे, न ही वह कुर्सी खिसकाते थे. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर उनकी अजीब हरकतें, जैसे अपनी पैंट ठीक करना, एनिका को असहज कर देती थीं.

Advertisement

पॉइंट सिस्टम और रिश्ते का अंत

गॉर्डी का सबसे अजीब तरीका था उनका 'पॉइंट सिस्टम', जिसमें वह एनिका के व्यवहार को अंक देते थे. अंक कम होने पर वह उसे किस करने से भी मना कर देते थे. आठ महीने के सगाई के बाद, एनिका ने गॉर्डी से रिश्ता तोड़ दिया, क्योंकि गॉर्डी ने साफ किया कि वह अन्य महिलाओं को स्पर्म डोनेट करते रहेंगे.

गॉर्डी की उम्मीद

जहां एनिका ने इस रिश्ते को 'एक बुरा सपना' करार दिया, वहीं गॉर्डी को उम्मीद है कि वह भविष्य में सच्चा प्यार पा सकेंगे. उनका मानना है कि अगर वह अपनी डोनेशन की मात्रा को कम कर लें, तो वह किसी रिश्ते को प्राथमिकता दे सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement