scorecardresearch
 

'मेरे को धक-धक हो रेला है...,' Union Budget 2024 से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए Memes

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज बजट 2024 संसद में पेश करेंगी. बजट पेश होने से पहले ही सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी लग गई है. लोगों ने मिडिल क्लास की उम्मीदों को लेकर मजेदार मीम्स शेयर किए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो/ सोशल मीडिया
फाइल फोटो/ सोशल मीडिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज बजट 2024 संसद में पेश करेंगी. हमेशा की तरह इस बार भी देश इस बजट को आस भरी निगाह से देख रहा है, जिस बात पर सबकी निगाह टिकी है वो है कि टैक्स स्लैब (Tax Slab) में क्या कोई बदलाव होगा या नहीं. खासकर के देश का बड़ा तबका जिसे मिडिल क्लास कहते हैं, उसे 2024 को बजट से बहुत उम्मीद हैं. 

ये बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. यूं तो बजट 11 बजे पेश होना है लेकिन मीमर्स से तो मानो सब्र ही नहीं हो रहा और उन्होंने अभी से बल्कि एक रात पहले ही सोशल मीडिया पर मीम्स का ढेर लगा दिया है.ये मीम्स इतने रिलेटेबल और मजेदार हैं कि कोई भी इन्हें पढ़कर लोटपोट हो जाएगा.

 

आम जन को आशा है कि 23 जुलाई के बजट में उसे इनकम टैक्स में कुछ राहत मिलेगी. भारत में अभी 3 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगता है. लेकिन इस बार एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि इस बजट में सरकार 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर सकती है.

गौरतलब है कि बजट को लेकर सबसे ज्यादा चिंता मध्यम वर्ग को रहती है है क्योंकि ऐसा परसेप्शन हैं आम तौर पर बजट में मिडिल क्लास के लिए कोई खास सौगात नहीं होती है. इसलिए बजट से पहले इंटरनेट पर मिडिल क्लास मीम्स सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement