देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.00 PM: आंध्र
प्रदेश के विजाग स्थित स्टील प्लांट में एक दुर्घटना में 6 लोगों की मौत
हो गई. दुर्घटना प्लांट के अंदर स्थित ऑक्सिजन प्लांट में विस्फोट से
हुई. 8 अन्य लोग इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं जिन्हें
अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
10.10 PM: राष्ट्रपति की रेस में मनमोहन सिंह नहीं: कांग्रेस.
9.30 PM: समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने कहा, मनमोहन राष्ट्रपति बने तो समर्थन. अगले पीएम के लिए आजम ने राहुल गांधी का भी समर्थन किया है.
8.20 PM: सपा
और तृणमूल कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए सुझाए गए तीन नामों पर
भाजपा ने चर्चा की लेकिन कहा कि कांग्रेस द्वारा इस शीर्ष संवैधानिक पद के
उम्मीदवार की घोषणा किए जाने के बाद ही वह अपनी प्रतिक्रिया देगी.
6.24 PM: ममता-मुलायम
ने कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार खारिज किए. ममता और मुलायम ने बताया कि
एपीजे अब्दुल कलाम, मनमोहन सिंह और सोमनाथ चटर्जी के नामों पर चर्चा हुई.
6.21 PM: राष्ट्रपति चुनाव: मुलायम ने कहा, हमने 3 नामों पर विचार किया.
5.15 PM: सोनिया
से मिलने के बाद ममता ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव पर हुई बातचीत. उन्होंने
बताया कि कांग्रेस की पहली पसंद प्रणब मुखर्जी हैं जबकि दूसरी पसंद हामिद
अंसारी हैं. ममता ने कहा, 'अब मैं मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करूंगी और
उनसे चर्चा के बाद ही अपना फैसला बताउंगी.
4.35 PM: कर्नाटक की
एक अदालत ने विवादास्पद धर्म गुरु स्वामी नित्यानंद को बुधवार को एक दिन के
लिए जेल भेज दिया. नित्यानंद पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है.
4.23 PM: राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया से मिलने 10 जनपथ पहुंची ममता बनर्जी.
4.10 PM: राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया से मिलने ममता 10 जनपथ रवाना.
3.13 PM: बैंगलोर के रामनगरम कोर्ट में नित्यानंद ने किया सरेंडर.
3.01 PM: जम्मू के पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने की गोलीबारी, भारतीय सिपाही गंभीर रूप से जख्मी.
1.40 PM: पीएम ने ममता बनर्जी को बुलाया. आज हो सकती है दोनों के बीच बैठक.
12.23 PM: गजल गायक मेहदी हसन नहीं रहे. कराची के अस्पताल में ली अंतिम सांसें. काफी दिनों से बीमार चल रहे थे मेहंदी हसन.
12.23 PM: 2 रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल. तेल कंपनियां घटा सकती हैं दाम.
12.12 PM: नासिक में एमएनएस कार्यकर्ताओं का हंगामा, कई गिरफ्तार.
11.37 AM: मुस्लिम आरक्षण पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का फैसला बरकरार.
11.15 AM: बिना नेता चल रहा है देश: अजीम प्रेमजी.
11.01 AM: राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए सोमनाथ चटर्जी भी चर्चा में, तृणमूल कांग्रेस उनके नाम पर सहमत.
10.43 AM: सूत्रों के मुताबिक, UPA सहयोगियों से शाम में मिलेंगी सोनिया गांधी.
10.21 AM: दिग्विजय सिंह ने कहा, अहंकार छोड़ें नरेंद्र मोदी, रावण का हाल सबको पता है.
10.20 AM: दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की.
10.00 AM: राष्ट्रपति
चुनाव के लिए यूपीए की ओर से उम्मीदवारी तय करने का काम अंतिम दौर में
पहुंच चुका है. सोनिया गांधी से शाम 6 बजे मिलेंगी ममता बनर्जी.
07.42 AM: हिमाचल प्रदेश के मंडी से गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर चीन के जासूस होने का शक.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.40 AM: हिमाचल प्रदेश के मंडी से 8 लोग गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड और नकली नोट बरामद.