गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना ‘रावण’ से करने पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा ने कहा कि टीम अन्ना को संयम और आदर्श का उपदेश देने वाली कांग्रेस पार्टी को इस तरह के अमर्यादित आक्षेप करने वाले अपने नेताओं पर लगाम लगानी चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा कि दिग्विजय ऐसे व्यक्ति हैं जो इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी करते रहे हैं और उनकी पार्टी ने इसके लिए अभी तक उन्हें कुछ नहीं कहा. ‘इसका अर्थ है कि कांग्रेस उनके बयानों का समर्थन करती है.’
उन्होंने कहा, ‘जब मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहा गया तब जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया था. जनता फिर कांग्रेस को सबक सिखायेगी.’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजनीतिक टिप्पणियों के दौरान मर्यादाओं का खास ध्यान रखा जाता है, लेकिन कांग्रेस महासचिव के बयानों पर कांग्रेस आंख मूंदे हुए है. सीतारमण ने कहा, ‘कांग्रेस टीम अन्ना को बयानों के लिए आदर्श और संयम रखने का उपदेश दे रही है लेकिन उसके महासचिव लगातार मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं.’
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा से बाहर हुए संजय जोशी के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘घमंड’ त्यागने का सुझाव दिया था और कहा कि विकास के क्षेत्र में ‘रावण’ का रिकार्ड भी काफी अच्छा था और उसने सोने की लंका बनाई थी लेकिन घमंड के कारण उसका क्या हश्र हुआ, उससे सभी अवगत हैं.